/financial-express-hindi/media/media_files/PFINxIdB5fklEOemSrtQ.jpg)
Silver Price Today: चांदी की कीमत भी 600 रुपये उछलकर 84,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में ये 84,100 रुपये पर बंद हुई थी. (Image: FE File)
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार का दिन तेजी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में तेजी देखने को मिली. सोने में करीब 350 रुपये की तेजी आई, तो चांदी का भाव 600 रुपये बढ़ गया.सोने-चांदी की कीमतों में इस तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार को जिम्मेदार माना जा रहा है. जानकारों का कहना है कि गुरूवार को अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़े आर्थिक मंदी और चल रहे महंगाई दर दबाव का संकेत देते हैं.ऐसे में सोने के भाव में तेजी देखने को मिली.
दिल्ली में सोने चांदी का भाव बढ़ा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में प्रीसियस मेटल की कीमतों तेजी के बीच दिल्ली में स्पॉट गोल्ड 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 350 रुपये अधिक है. पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 600 रुपये उछलकर 84,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में ये 84,100 रुपये पर बंद हुई थी.
Also Read : Maruti Swift Evolution: तस्वीरों की जुबानी, ऐसा रहा है मारुति स्विफ्ट का 17 सालों का सफर
विदेशी बाजार में कैसा रहा रूख?
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स (Comex) में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,340 यूएस डॉलर चल रहा था जो पिछले बंद भाव की तुलना में 21 डॉलर अधिक है. इसी तरह चांदी के भाव भी उछलकर 27.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गए. जबकि पिछले कारोबार दिवस के दौरान चांदी 27.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
मजबूत हाजिर मांग से सोने का वायदा भाव 221 रुपये बढ़ा
मजबूत हाजिर मांग आने से सटोरियों ने शुक्रवार को ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोने का भाव 221 रुपये बढ़कर 71,435 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध की कीमत 221 रुपये यानी 0.31 फीसदी बढ़कर 71,435 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 19,552 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के ताजा सौदे करने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.61 फीसदी बढ़कर 2,357.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us