scorecardresearch

Maruti Swift Evolution: तस्वीरों की जुबानी, ऐसा रहा है मारुति स्विफ्ट का 17 सालों का सफर

मारुति स्विफ्ट ने भारतीय बाजार में साल 2005 में कदम रखा था. ये हैचबैक पहली बार बाजार में कदम रखने के बाद से ही खरीदारों की एक पसंदीदा कार बनी हुई है. यहां तस्वीरों में स्विफ्ट के विकास का 17 सालों का सफर देख सकते हैं.

मारुति स्विफ्ट ने भारतीय बाजार में साल 2005 में कदम रखा था. ये हैचबैक पहली बार बाजार में कदम रखने के बाद से ही खरीदारों की एक पसंदीदा कार बनी हुई है. यहां तस्वीरों में स्विफ्ट के विकास का 17 सालों का सफर देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2018 Maruti Swift vs Forth Gen Swift 2024

अगले महीने मारुति स्विफ्ट लॉन्च हो सकती है. लॉन्च से पहले बीते 17 सालों में इसके विकास की कहानी तस्वीरों की जुबानी समझा जा सकता हैं. (Image: Altered by FE)

मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) भारतीय कार बाजार के लिए एक प्रतिष्ठित मॉडल रही है. बाजार में भले ही इसे आए दशक से भी कम समय हुए.  ये स्मॉल हैचबैक कार भारतीय बाजार में कई अलग-अलग वजहों से खरीदारों की पहली पसंद बनी रही. परफार्मेंस, कंफर्ट से लेकर फ्यूल एफिशिएंसी तक स्विफ्ट ने पैसेंजर व्हीकल्स के लगभग हर पहलू में अपनी छाप छोड़ी है.

लगभग दो दशकों से, स्विफ्ट लगातार महीने दर महीने भारत में सबसे अधिक बिकने वाली PV में से एक रही है. टेलीविजन कंटेंट ने भी स्विफ्ट की लोकप्रियता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी अगले महीने बाजार में चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट लॉन्च कर सकती है. मिड मई में लॉन्च से पहले पिछले कुछ सालों में टीवी स्क्रीन पर नजर आई स्विफ्ट के अलग-अलग विज्ञापनों पर यहां एक नजर देख सकते हैं.

Advertisment

Second-gen Maruti Swift (2011)

बाजार में साल 2011 में दूसरी जनरेशन वाली स्विफ्ट पेश की गई. दूसरी जनरेशन वाली मॉडल का मुख्य आकर्षण एबीएस (ABS) फीचर को शामिल करना था जिसे उस जमाने में टीवी विज्ञापन में दिखाया गया था.

Third-gen Maruti Swift (2018)

साल 2018 में मारुति ने अपनी स्विफ्ट हैचबैक को थर्ड जेनरेशन अपडेट के साथ पेश किया था. यह पहली बार था कि स्विफ्ट का कोई विज्ञापन सैटेलाइट टेलीविजन क्षेत्र में पहली बार आने के बजाय सीधे यूट्यूब पर लॉन्च किया गया था. विज्ञापन में "बी लिमिटलेस" का आकर्षक वाक्यांश दिया गया था. यहा दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.

इस बीच 2009, 2015 और 2021 में स्विफ्ट के कुछ नए अपडेट के साथ उतारा गया. इन तीनों फेसलिफ्टेड वर्जन का विज्ञापन यहां देख सकते हैं. अगले महीने कंपनी चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट पेश करने की तैयारी कर रही है. इस लिंक की मदद से मौजूदा स्विफ्ट और नई स्विफ्ट यानी चौथी जनरेशन वाली हैचबैक के बीच अंतर समझ सकते हैं.

First-gen Maruti Swift facelift (2009)

फेसलिफ्टेड मारुति स्विफ्ट को 2009 में लॉन्च किया गया था. इसके टीवी विज्ञापन में 'स्विफ्ट' की तेज रफ्तार को दिखाने की कोशिश की गई थी. यहां दिए गए लिंक की मदद से विज्ञापन देखा जा सकता है.

Second-gen Maruti Swift facelift (2015)

सेकेंड जनरेशन वाली स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन 2015 में पेश किया गया था. इस वर्जन में कई नए फीचर जोड़े गए थे. जिसमें इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन भी शामिल है. टीवी विज्ञापन में इस बटन को दिखाया गया है. इस लिंक की मदद से विज्ञापन देख सकते हैं.

आखिरी फेसलिफ्टेड स्विफ्ट 2021 में पेश की गई थी. कंपनी ने उस वक्त तीसरी जनरेशन वाली फेसलिफ्ट मॉडल के लिए बि-लीमीटलेस (Be Limitless) कैपेंन चलाया था. इस फेसलिफ्ट वर्जन के साथ कुछ कास्मेटिक और फीचर दिए थे. यहां टीवी विज्ञापन में देख सकते हैं.

Maruti Suzuki India