scorecardresearch

Gold Price: लगातार दूसरे दिन गिरा सोने-चांदी का भाव, सर्राफा बाजार में नरमी की क्या है वजह?

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1,250 रुपये घटकर 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1,250 रुपये घटकर 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
gold price, silver price, HDFC Securities, international markets, spot gold, Comex, US retail sales data, US Consumer Price Index, interest rate cuts, US election 2024, सोने की कीमत, चांदी की कीमत, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, अंतरराष्ट्रीय बाजार, स्पॉट गोल्ड, कॉमेक्स, अमेरिकी रिटेल बिक्री डेटा, अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स, ब्याज दर कटौती, अमेरिकी चुनाव 2024

Gold Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक औंस फ्यूचर गोल्ड का भाव 13.40 डॉलर या 0.51 फीसदी तेजी के साथ 2,656 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था. (Image: Pixabay)

Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए सप्ताह का दूसरा दिन भी नरमी के नाम रहा. लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमतें घट गई. सोने का भाव प्रति दस ग्राम 1,250 रुपये घट गया तो चांदी की कीमत में भी 1,100 रुपये प्रति किलो गिरावट आई. कीमती धातुओं की कीमतों में आई नरमी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार माना जा रहा है.

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी

अतंरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर की मजबूती के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1,250 रुपये घटकर 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. चांदी की कीमत भी 1,100 रुपये लुढ़ककर 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. जो पिछले कारोबारी सत्र में 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. इस बीच 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव भी सोमवार के बंद स्तर 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से 1,250 रुपये घटकर 77,750 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गई.

Advertisment

Also read : Gravton Quanta इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगी 130 किमी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा रुझान

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस फ्यूचर गोल्ड का भाव 13.40 डॉलर या 0.51 फीसदी तेजी के साथ 2,656 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था. चांदी का भाव भी पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 0.94 फीसदी तेजी के साथ 30.95 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

Also read : Aadhaar Update: फ्री में आधार अपडेट करने की क्या है डेडलाइन? 10 साल पुराने आधार में आईडी और एड्रेस प्रूफ घर बैठे ऐसे बदले

सर्राफा की चमक फीकी पड़ने की वजह

विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन, मेक्सिको और कनाडा से आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी ने निवेशकों को अमेरिकी मुद्रा की ओर आकर्षित किया, जबकि पश्चिम एशिया में जिओ-पॉलिटिकल टेंशन की स्थिति में नरमी ने सुरक्षित निवेश विकल्प (सोने) की डिमांड कम कर दिया. 

Silver Rate Gold Price Silver Price Gold Rate