/financial-express-hindi/media/media_files/BQKmtEhLKvN2bwjTCp0b.jpg)
Aadhaar Card: आधार की डेमोग्राफिक डिटेल जैसे पहचान और पते के प्रमाण के दस्तावेज अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ाकर 14 दिसंबर 2024 तय की गई है. (Image: UIDAI)
Aadhaar Card Update Deadline: आधार कार्ड आज के समय में एक अहम दस्तावेजों में से एक है. सिमकार्ड, बैंक सेवा से लेकर सरकारी स्कीम का लाभ पाने के लिए इस दस्तावेज की जरूरत पड़ रही है. जरूरी सेवाएं पाने के लिए अपने आधार को मजबूत करने के लिए डेमोग्राफिक डिटेल से जुड़े डाक्युमेंट को अपडेट रखना जरूरी है. यूनिक आईडेंटिफिकेश अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्डहोल्डर्स से अपने डेमोग्राफिक डिटेल की समीक्षा करने और उसे अपडेट करने का आग्रह कर रहा है, खासकर उन लोगों से जिन्होंने 10 साल से ज्यादा समय पहले अपना आधार हासिल किया था और तब से कोई अपडेट नहीं किया है.
रेगुलर अपडेट सटीक वेरीफिकेशन, बेहतर सर्विस डिलीवरी और जीवन की सुगमता को सुनिश्चित करते हैं. हालांकि आधार डिटेल अपडेट करना जरूरी नहीं है, लेकिन UIDAI आधार रिकॉर्ड को अप-टू-डेट बनाए रखने के लिए इसके महत्व पर जोर देता है. अगर आपका आधार 10 साल पहले जारी किया गया था और इसे कभी अपडेट नहीं किया गया है, तो आप अब पहचान और पते के प्रमाण के दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं.
आधार अपडेट कराने का प्रासेस आसान है. सरकार ने कई बार फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ाई है. आखिरी बार सितंबर 2024 में UIDAI ने आधार की डेमोग्राफिक डिटेल जैसे पहचान और पते के प्रमाण के दस्तावेज अपडेट करने की डेडलाइन 14 दिसंबर 2024 तय की है. यानी अब आधार होल्डर 14 दिसंबर तक अपने पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज बिना किसी शुल्क के अपलोड कर सकेंगे.
इससे पहले यूआईडीएआई ने फ्री में आधार की डेमोग्राफिक डिटेल से जुड़े डाक्युमेंट को अपडेट कराने की डेडलाइन 15 दिसंबर 2023 से बढ़ाकर 14 मार्च 2024 तक, उसके बाद 14 जून 2024 और फिर से 14 सितंबर 2024 तक बढ़ाई थी. बता दें कि फ्री में आधार की डेमोग्रॉफिक डिटेल से जुड़े डाक्युमेंट को अपडेट करने की शुरूआत दिसंबर 2022 से जारी है. इसके बाद से कई बार डेडलाइन बढ़ाई गई.
आधार डिटेल का अपडेशन क्यों है जरूरी
मौजूदा समय में स्कूल एडमिशन से लेकर पेंशन पाने तक के लिए लोगों से आधार नंबर मांगा जा रहा है. हालांकि कुछ जगहों पर ये एक ऑप्शनल फोटो आईडी कार्ड है. हालांकि इस अहम फोटो आईडी के जनरेशन के वक्त दिए गए सपोर्टिंग डाक्युमेंट और इसके रिकॉर्ड को अपडेट रखना जरूरी है.
पहचान के लिए अपडेटेड सपोर्टिंग डाक्युमेंट और आधार के लिए पता आपको जीवनयापन में आसानी, बेहतर से सटीक वेरिफिकेशन के लिए सक्षम बनाते हैं. ऐसे में लेटेस्ट पहचान और पते के दस्तावेज जमा करना आधार नंबर होल्डर के हित में है.
इस पोर्टल पर मिलती रहेगी मुफ्त सुविधा
मुफ्त में आधार डिटेल (Aadhaar-card) और जरूरी दस्तावेज अपडेट करने की सुविधा अब 14 दिसंबर, 2024 तक माईआधार (myAadhaar) पोर्टल के माध्यम से मिलती रहेगी. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आप myaadhaar.uidai.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. मुफ्त में आधार डिटेल अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ाने का यह फैसला प्रशासनिक प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने की सरकार की कोशिश का हिस्सा है. UIDAI लोगों को अपने आधार डिटेल को अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर कार्ड, सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र और पते वाला प्रमाण पत्र जैसे निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट पहचान और पते दोनों के प्रमाण के रूप में मान्य हैं.
पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सेकेंडरी या सीनियर स्कूल की मार्कशीट या फोटोग्राफ युक्त स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र या प्रमाण पत्र - सिर्फ पहचान के प्रमाण के रूप में मान्य हैं.
बिजली/पानी/गैस बिल (पिछले 3 महीने का), बैंक-पोस्ट ऑफिस पासबुक, किराया/ पट्टा/ लीव एवं लाइसेंस समझौता सिर्फ पते के प्रमाण के रूप में मान्य है.
कैसे करें आधार अपडेट
आधार डिटेल को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए आपको क्या करना होगा, इसकी स्टेप बाइ स्टेप जानकारी हम यहां दे रहे हैं.
यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.
आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें
‘send OTP’ पर क्लिक करें और अपने लिंक किए गए नंबर पर प्राप्त ओटीपी भरे.
इसके बाद स्क्रीन पर नजर आ रहे सबसे पहले विकल्प Document Update को सेलेक्ट करें.
अगले पेज पर सही विकल्पों का चयन करें और ‘Proceed' पर क्लिक करें.
अगले पेज पर आप जरूरी बदलाव कर सकते हैं.
जरूरी दस्तावेज़ों को अपलोड करें.
दर्ज किए गए विवरणों की जांच करें.
बदलाव के अनुरोध को सबमिट करें.
अगर आपने पता बदलने के लिए अनुरोध किया है, तो अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) के जरिए रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
दस्तावेज myAadhaar पोर्टल पर ऑनलाइन या किसी भी आधार केंद्र पर जाकर जमा किए जा सकते हैं. हालांकि आधार केंद्र की मदद से सपोर्टिंग डाक्युमेंट जमा करने पर 50 रुपये शुल्क भी देने होंगे.
हमें डाक्युमेंट कब तक जमा करना चाहिए?
जीवनयापन में आसानी, बेहतर सेवा वितरण और सटीक वेरिफिकेशन को सक्षम करने के लिए सपोर्टिंग डाक्युमेंट्स को अपडेट करना जरूरी है. ऐसे में जल्द से जल्द डाक्युमेंट्स को जमा करना आधार होल्डर के हित में है.