/financial-express-hindi/media/media_files/CT3Z2nbfDz7KvgaNRb8g.jpg)
चांदी की कीमत भी 1,600 रुपये लुढ़ककर 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई, जो पिछले सत्र में 96,100 रुपये पर बंद हुई थी. (Image: Pixabay)
Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार का दिन नरमी के नाम रहा. सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड हाई से लुढ़क गईं. मुनाफावसूली और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रूख के कारण दिल्ली में सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 550 रुपये नरमी आई और चांदी की कीमत भी 1,600 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट के लिए अंतराष्ट्रीय कारकों को जिम्मेदार माना जा रहा है. जानकारों का कहना है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व के बयानों से सोने के भाव पर असर पड़ा. फेड रिजर्व की ओर से सामने एक बयान में कहा गया कि महंगाई दर को लक्ष्य पर वापस लाने के लिए ब्याज दरों को लंबी अवधि तक मौजूदा स्तर पर जारी रखने की आवश्यकता होगी.
दिल्ली में सोने-चांदी का भाव गिरा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि दिल्ली में दर ग्राम स्पॉट गोल्ड (24 कैरेट) का भाव 74,650 रुपये पर कारोबार कर रहा थीं, जो पिछले बंद के मुकाबले 550 रुपये कम है. पिछले सत्र में सोना 75,200 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 1,600 रुपये लुढ़ककर 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई, जो पिछले सत्र में 96,100 रुपये पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं का रूख
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,420 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 22 अमेरिकी डॉलर कम है. वहीं चांदी का भाव नरमी के साथ 31.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रह था.
मुनाफावसूली के कारण सोना अपने रिकॉर्ड हाई से थोड़ा नीचे चल रहा है. BlinkX और जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर का मानना है कि गोल्ड के भाव में सकारात्मक रूख बरकरार रहने की संभावना है. हाल में जारी आकड़ों के मुताबिक अमेरिका में महंगाई दर घटी है और आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती के संकेत हैं. ऐसे में वहां के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा जल्द ब्याज दरों में कटौती किए जाने की संभावनाएं कम हैं. जानकारों का मानना है कि निवेशकों की नजर बुधवार को जारी होने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक पर है. इस बैठक में अमेरिकी सेंट्रल बैंक द्वारा मॉनेटरी पॉलिसी बैठक से जुड़ी और जानकारियां सामने आएंगी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us