scorecardresearch

Gold Price: सोना फिर से 79000 के पार, चांदी की कीमत 1000 रुपये घटी, आपके यहां कितना है 22 कैरेट गोल्ड का दाम

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 950 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 78,350 रुपये पर बंद हुआ था.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 950 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 78,350 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Gold Return, Gold Price, Gold Performance, Gold Investment, Gold vs Nifty 50, Gold vs S&P 500

Gold Rate: इस दौरान 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 950 रुपये उछलकर 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 77,950 पर था.(Image: Pixabay)

Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए मंगलवार का दिन मिला-जुला रहा. सोने की कीमतों में तेजी देखी गई तो चांदी में गिरावट आई. मंगलवार को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 950 रुपये बढ़ गया. वहीं चांदी की कीमत 1,000 रुपये प्रति किलो घट गई. सोने के भाव में आई तेजी के लिए देश में चल रहे शादी-विवाह के सीजन में बढ़ी मांग को जिम्मेदार माना जा रहा है. इसके अलावा मंगलवार को अमेरिकी सेंट्रल फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक शुरू हो रही है. ब्याज दर पर फेडरल रिजर्व के फैसलों का असर नए साल में सोने की कीमतों पर देखने को मिल सकता है.

दिल्ली में महंगा हुआ सोना

दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 950 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को यह 78,350 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 950 रुपये उछलकर 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 77,950 पर था. वहीं चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और यह 1,000 रुपये घटकर 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,500 रुपये पर था. व्यापारियों ने कहा कि शादी-विवाह के सीजन में आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी और सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ने से सोने   भाव में तेजी रही.

Advertisment

Also read : SBI NFO Review: SBI क्वांट फंड एनएफओ का सब्सक्रिप्शन बंद होने में एक दिन बाकी, कितनी अलग है निवेश रणनीति, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी डिलीवरी वाले फ्यूचर गोल्ड का भाव 410 या 0.53 फीसदी नरमी के साथ 76,651 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार रहा था. मार्च डिलीवरी वाले फ्यूचर सिल्वर का भाव 851 या 0.93 फीसदी गिरकर 90,332 प्रति किलो पर आ गया.

विदेशी बाजार में इस वजह से रही नरमी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस फ्यूचर गोल्ड का भाव 15.50 डॉलर नरमी के साथ 2,654.50 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. चांदी का भाव भी 0.99 फीसदी गिरकर 30.75 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. 

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने बताया कि MCX और कॉमेक्स में सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में नरमी देखने को मिली. उन्होंने बताया कि मंगलवार से अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. इस बैठक में ब्याज दर पर सेंट्रल बैंक का क्या रूख होगा इसे लेकर अनिश्चितता बनी हुई है ऐसे में निवेशक सतर्क हैं. आने वाले दिनों में अमेरिकी सेंट्र्ल बैंक के ब्याज दर फैसले और आर्थिक आंकड़े कीमती धातुओं की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं.

अबन्स होल्डिंग्स के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि अमेरिका में मिले-जुले आर्थिक आंकड़ों के कारण भविष्य में ब्याज दरों में कटौती के बारे में अनिश्चितता बढ़ने से सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. विनिर्माण पीएमआई उम्मीद से कमजोर रहा, जबकि सेवा पीएमआई पूर्वानुमानों से अधिक रहा.

Silver Rate Gold Price Silver Price Gold Rate