/financial-express-hindi/media/media_files/mxhyNwH30Q4hA4IvkUg0.jpg)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,034 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 62,950 रुपये पर स्थिर रहा. राष्ट्रीय राजधानी में चांदी का भाव प्रति किलो 400 रुपये घटकर 74,200 रुपये पर पहुंच गई. बीते कारोबारी सत्र में यह 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोना (24 कैरेट) 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाजिर भाव पर अपरिवर्तित रुख के साथ कारोबार कर रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,034 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि पिछले कारोबार में यह भाव 2,031 डॉलर प्रति औंस था. सौमिल गांधी ने कहा कि मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ. अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट ने सोने की कीमतों को समर्थन प्रदान किया, जबकि इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम की उम्मीदों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में इसकी मांग प्रभावित हुई. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,034 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से तीन डॉलर अधिक है. चांदी 22.65 डॉलर प्रति औंस पर थी. यह पिछले बंद भाव 22.75 डॉलर प्रति औंस से मामूली गिरावट है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us