/financial-express-hindi/media/media_files/ckIVIrFV31UyI55QlG9D.jpeg)
Best Govt Schemes: मोदी सरकार की कई योजनाएं समाज के अलग अलग तबकों के लोगों का लाभ पहुंचा रही हैं. (PTI)
Modi Ki Guarantee: जैसे जैसे देश में लोकसभा का चुनाव पास आ रहा है, 'मोदी की गारंटी' की चर्चा भी तेज हो रही है. खुद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) भी बार बार अपने संबोधनों में 'मोदी की गारंटी' का इस्तेमाल करते हैं. उन्ही के लहजे में कहे तो इन शब्दों के जरिए वह देश के अलग अलग तबके के लोगों के लिए कुछ करने, उन्हें कुछ देने के लिए प्रेरित करते हैं. फिलहाल मौजूदा समय में सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाएं (Best Govt Schemes) हैं, जिन्हें 'मोदी की गारंटी' से जोड़कर देखा जा रहा है. बहुत से लोग ये भी मानते हैं कि इनमें से कुछ योजनाएं खुद मोदी के लिए आगामी चुनाव में गेमचेंजर साबित हो सकती है, जैसा कि कुछ योजनाओं का पहले भी असर देखने को मिल चुका है. जानते हैं ऐयी 10 योजनाओं के बारे में.....
पोस्ट ऑफिस से हर महीने पा सकते हैं 50 हजार रुपये, किस स्कीम में कितना करना होगा निवेश
1. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Yojana)
मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत कोविड 19 के दौर में मार्च 2020 में की थी. इसके माध्यम से देश के 80 करोड़ नागरिकों को हर महीने मुफ्त राशन दिया जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान इस स्कीम को शुरू करके गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया गया था. इस स्कीम को मोदी सरकार के लिए बड़ा गेमचेंजर माना जा रहा है, क्योंकि इसका लाभ सीधे तौर पर बहुत बड़ी आबादी को मिल रहा है. मार्च 2020 में लागू होने के बाद यह योजना लगातार आगे बढ़ाई जा रही है. फिलहाल इस योजना को दिसंबर 2028 तक बढ़ा दिया गया है.
2. महिला सम्मान बचत पत्र (Mahila Samman Savings Certificate)
पिछले साल आम बजट वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार ने महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट 2023 योजना की घोषणा की थी. सरकार ने महिलाओं और लड़कियों को वित्तीय सुरक्षा देने के लिए इस योजना की शुरूआत की. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट पर सरकार जनवरी से मार्च 2024 के लिए 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है. इसकी मैच्योरिटी 2 साल है. इस योजना के तहत कोई महिला अपनी ओर से या किसी नाबालिग बच्ची की ओर से बतौर अभिभावक अकाउंट खुलवा सकती है. इस खाते में कोई भी अकाउंटहोल्डर 1000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक सालाना जमा कर सकता है. खाता खोलने की तारीख से एक साल बाद योग्य शेष राशि का 40% निकासी किया जा सकता है.
बैंकिंग एंड पीएसयू फंड: 1 साल में 8% रिटर्न देने वाली 5 स्कीम, क्या एफडी से बेहतर है विकल्प?
3. पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana)
पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई स्कीम पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों को दिए जाने वाले लोन पर सरकार 8 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. यानी इस योजना के तहत कारगर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं, वह भी सिर्फ 5 फीसदी के रियायती ब्याज पर. इस योजना में बढ़ई, स्वर्णकार, लोहार, राजमिस्त्री, पत्थर की मूर्ति तराशने वाले मूर्तिकार, नाई और नाविक से जुड़े 18 क्षेत्र शामिल हैं. सरकार इसके तहत 3 लाख रुपये तक का कर्ज देगी. शुरुआत में 1 लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा और 18 महीने तक पेमेंट करने के बाद बेनेफिशियरी अतिरिक्त 2 लाख रुपये लोन के लिए पात्र होगा. ब्याज दर 5 फीसदी ही रहेगा. इस योजना में लाभार्थी को 500 रुपये का दैनिक भत्ता देने के साथ 5 दिनों तक कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा.
4. पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi)
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना शहरी स्ट्रीट वेंडरों के लिए एक माइक्रो लोन स्कीम है, जिसकी शुरुआत 01 जून 2020 को हुई थी.और इसका उद्देश्य 50,000 रुपये तक बिना किसी गारंटी के लोन की सुविधा प्रदान करना है. इस योजना के तहत सबसे पहले 10 हजार रुपये का लोन मिलता है, इसके बाद समय से लोन देने पर 20 हजार और फिर 50 हजार तक का लोन दिया जाता है. योजना के अंतर्गत, नियमित पुनर्भुगतान को 7 फीसदी ब्याज सब्सिडी के साथ प्रोत्साहित किया जाता है और डिजिटल लेनदेन को प्रति वर्ष 1200 रुपये तक के कैशबैक के साथ पुरस्कृत किया जाता है. यह योजना आधार-आधारित e-KYC का उपयोग करती है.
PPF Return: 1 करोड़ के कॉर्पस के लिए पीपीएफ में हर साल जमा करें इतने पैसे, ये है पूरा कैलकुलेशन
5. पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
पीएम किसान सम्मान निधि का एलान पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले किया गया था. इस योजना के तहत देश के छोटे, लघु और सीमांत किसानों को खेती करने में आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार एक साल में 6000 रुपये की सहायता देती है. यह रकम साल में 3 अलग अलग किस्तों में यानी हर 4 महीने पर 2000 रुपये सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं. इस योजना में जमीन, आय के सोर्स और कुछ दूसरे पहलुओं को देखते हुए लाभार्थियों की पात्रता तय की जाती है.
6. आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana)
देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के स्वास्थ्य का खयाल रखने के उद्देश्य से मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना चलाई है. इस स्कीम में आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. दवा की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार वहन करती है. इस योजना के पात्र लोग आयुष्मान कार्ड के जरिए सरकार द्वारा लिस्टेड अस्पतालों में मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं. केंद्र सरकार इस योजना के विस्तार के लिए भी ‘आयुष्मान भव’ अभियान चला रही है, जिसके तहत पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है.
7. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
यह स्कीम बीमाधारक की डेथ होने की स्थिति में उसके परिवार को 2 लाख तक की आर्थिक मदद दिलाती है. इसमें सिर्फ 436 रुपए सालाना का प्रीमियम भरकर इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं. इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 साल, जबकि अधिकतम उम्र 55 साल तय की गई है. बीमा प्रीमियम खाताधारक के खाते से ऑटो डेबिट किया जाता है. पीएमजेजेबीवाई की केंद्रीय बजट 2015-16 के दौरान घोषणा की गई थी.
Top-Up SIP: 5000 रुपये की एसआईपी में हर साल करें 10% टॉप अप, नॉर्मल से कितना अधिक होगा फायदा
8. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
भारत की बड़ी आबादी को सुरक्षित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को साल 2015 में शुरू किया गया था. पहले इसका सालाना प्रीमियम 12 रुपए था, जिसे 1 जून 2022 से बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया गया. इस योजना में आपको 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है. अगर आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है तो आप साल में सिर्फ 20 रुपए देकर 2 लाख तक का कवरेज देने वाली इस सुरक्षा बीमा योजना को खरीद सकते हैं.
9. अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)
यह कमजोर आय वर्ग के लिए गारंटीड पेंशन स्कीम है, जिसमें 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र का कोई भी पात्र निवेशक भाग ले सकता है. इस स्कीम के जरिए 60 की उम्र के बाद हर महीने अधिकतम 5000 रुपए तक की गारंटीड पेंशन का इंतजाम है. पेंशन की राशि आपके निवेश पर निर्भर करती है. भारत का कोई भी नागरिक एपीवाई योजना शामिल हो सकता है. इसके लिए उसका एक बचत बैंक खाता डाकघर/बचत बैंक में होना चाहिए. जितना आप हर महीने जमा करेंगे, उतनी ही राशि सरकार अपनी ओर से जमा करती है.
10. उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana)
मोदी सरकार ने देश की महिलाओं की जिंदगी में बदलाव के उद्देश्य से मई 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को मु्फ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है और सब्सिडी पर एक साल में 12 गैस सिलिंडर मिलते हैं. सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है.