/financial-express-hindi/media/media_files/6ujH7nF47tWaoppcwwqj.jpg)
कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव घटकर 2,293 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में एक डॉलर कम है. (Image: FE File)
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए सोमवार को दिन मिला जुला रहा. सोने का भाव स्थिर रहा, तो चांदी की कीमतों में प्रति किलो 200 रुपये की तेजी देखी गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के बाजारों में दस ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव (24 कैरेट) पिछले बंद से अपरिवर्तित रहकर 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था. जबकि शुक्रवार को कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव में 3.45 फीसदी की गिरावट आई थी, जो अगस्त 2021 के बाद सबसे अधिक रही. वहीं चांदी की कीमत 200 रुपये बढ़कर 92,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
कीमती धातुओं की कीमतों पर जानकारों ने क्या कहा?
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी वाइस रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ खुलने के बाद 70,750-71,050 के रेंज में कारोबार कर रहा था. इसका मुख्य कारण अमेरिकी डॉलर का मजबूती रहा, जो मजबूत नॉनफार्म पेरोल डेटा के बाद 104 डॉलर से बढ़कर 104.90 हो गया. इसके अलावा, मुनाफावसूली यानी प्रॉफिट बुकिंग भी देखी गई क्योंकि संकेत मिले कि चीन अपने सोने की खरीद को रोक सकता है, जिससे सोने के भाव पर कुछ समय के लिए लगाम लगने की उम्मीद है. अब बाजार का ध्यान आगामी अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसलों और सीपीआई डेटा पर है, जो इस महीने बुधवार 12 जून को आने वाले हैं.
Also read : एनएफओ : कोटक स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड हुआ लॉन्च, 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं SIP
विदेशी बाजार में कैसा रहा सोन-चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव घटकर 2,293 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में एक डॉलर कम है. वहीं इसके उलट चांदी का भाव बढ़कर 29.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जो पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में यह 29.15 डॉलर प्रति औंस पर था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us