/financial-express-hindi/media/media_files/Q0OefRqt5i5W8appaf13.jpg)
Comex Gold Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 8.40 डॉलर मजबूती के साथ 2,481.80 डॉलर पर कारोबार कर रहा था.
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए सोमवार का दिन तेजी के नाम रहा. सोने और चांदी की कीमतें बढ़ गई. दस ग्राम सोने का भाव 200 रुपये बढ़ा और चांदी की कीमत में 1,000 रुपये प्रति किलो उछल गई. कीमती धातुओं की कीमतों में आई इस तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार माना जा रहा है. जानकारों ने सोने के भाव में मजबूती के लिए मांग में तेजी और विदेशी बाजारों में मजबूत रुख को जिम्मेदार बताया है.
दिल्ली में सोने-चादी का दाम बढ़ा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रूख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 200 रुपये बढ़कर 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये प्रति किलो बढ़कर 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव नरमी के साथ 71,800 रुपये पर बंद हुआ था जो आज 200 रुपये बढ़कर 72,000 रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि मिडिल ईस्ट के आसपास जिओ-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने के कारण सुरक्षित निवेश विकल्प की मांग बढ़ गई है. हम सभी जानते हैं सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प का जरिया है. जिओपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से निवेशकों के बीच सोने की मांग में तेजी आई है, नतीजतन इसकी कीमतें भी बढ़ गई. इसके अलावा, हाल ही में जारी कमजोर आर्थिक आंकड़ों से सोने को और सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में भारी कटौती के संकेत के कारण भी सोने की मांग बढ़ा दी है. एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी का भी मानना है कि सोने के भाव में आई तेजी के लिए काफी हद तक मिडिल ईस्ट में बढ़ रहा तनाव विशेष रूप से इजराइल पर ईरान के संभावित हमले की चिंताएं जिम्मेदार हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातु का कैसा रहा रूख
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 8.40 डॉलर बढ़त के साथ 2,481.80 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी का भाव भी बढ़कर 28.01 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट मानव मोदी का मानना है कि पिछले कारोबारी सत्र में मजबूती के बाद सोने का भाव स्थिर रहा, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट से बल मिला, क्योंकि निवेशकों के बीच उम्मीद जगी है कि फेडरल रिजर्व इस साल सितंबर में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. मानव मोदी ने कहा कि निवेशकों की नजर अगले हफ्ते आने वाले अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक डेटा पर है. इन आंकड़ों से अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संकेत मिलने की संभावना है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us