/financial-express-hindi/media/media_files/4zOmXs0vAy1FeVY15FBQ.jpg)
अंतरराष्ट्रीय बाजार सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखी गई. (Image: FE File)
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए सोमवार का दिन मिला-जुला रहा. सोने के भाव में तेजी रही तो चांदी की कीमत घट गई. सोने का भाव प्रति दस ग्राम 250 रुपये बढ़ गया तो चांदी की कीमत 1,300 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. कीमती धातुओं की कीमतों में हुए इस बदलाव के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार माने जा रहे हैं.
दिल्ली में सोने हुआ मंहगा, चांदी की दाम घटा
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में शनिवार को सोना 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत में लगातार गिरावट जारी रही. आज चांदी की कीमत 1,300 रुपये लुढ़ककर 84,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.
आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने के बीच 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 72,450 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा रूख
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव नरमी के साथ 2,461.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी का भाव भी कमजोर रूख के साथ 27.47 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि कॉमेक्स में उतार-चढ़ाव भरा सत्र रहा, जिसमें तेज गिरावट आई, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ, क्योंकि व्यापारियों ने भारी स्टॉक बिकवाली और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव का अनुमान लगाया.
आने वाले दिनों में सर्राफा बाजार का कैसा रहेगा रूख
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी का मानना है कि कॉमेक्स में सोने की कीमतें मजबूती के साथ खुलीं और यह लगभग 2,440 यूएस डॉलर प्रति औंस के करीब शुरू हुईं और 2,455 डॉलर तक चढ़ गईं, जिससे एमसीएक्स में सोने का भाव 70,500 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि, जापान की करेंसी येन में और बैंक ऑफ जापान में अनिश्चितता के चलते सोने में बिकवाली हुईं. हालांकि अमेरिका की दिलचस्पी के साथ दरें अभी भी ऊंची हैं, सोने को हाल की बढ़ोतरी पर 70,500 रुपये के आसपास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा.
अमेरिकी सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना के बीच सोने के भाव में खरीदारी का दबाव बढ़ सकता है, खासकर तब जब अमेरिका के हाल सामने आए आर्थिक आंकड़े उम्मीद के हिसाब से सकारात्मक नहीं रहे. ऐसे में सोने का भाव 69,000 रुपये और 71,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है, आने वाले सत्रों में अनिश्चितता की संभावना है.
इस बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने का वायदा भाव 309 रुपये या 0.44 फीसदी गिरकर 69,480 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. सोने का सबसे अधिक कारोबार वाला अक्टूबर अनुबंध 69,453 रुपये प्रति 10 ग्राम के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, एमसीएक्स पर सितंबर माह में डिलिवरी वाले चांदी का अनुबंध 2,719 रुपये या 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ 79,774 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us