/financial-express-hindi/media/media_files/PFINxIdB5fklEOemSrtQ.jpg)
जिओपॉलिटिकल टेंशन के चलते निवेशकों के बीच सोने जैसे सुरक्षित निवेश विकल्प की मांग बढ़ गई है. इसी के चलते सोने के भाव पर असर देखने मिला. (Image : FE File)
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार का तेजी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में उछाल देखने को मिली. दिल्ली में सोमवार को प्रति दस ग्राम सोने के भाव में 300 रुपये की बढ़त हुई. चांदी की कीमत भी 500 रुपये बढ़ गई. जानकारों का मनना है कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए जिओपॉलिटल टेंशन एक वजह है. जानकारों का मानना है कि इजराइल पर ईरान के हमले से जोखिम भरे एसेट्स के प्रति निवेशकों की रुचि कम हुई. इस जिओपॉलिटिकल टेंशन के कारण निवेशकों के बीच सोने जैसे सुरक्षित निवेश विकल्प की मांग तेजी से बढ़ी है. इसी के चलते सोने के भाव में असर देखने को मिला.
दिल्ली में सोने और चांदी का भाव बढ़ा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 300 रुपये बढ़कर 73,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,750 रुपये पर बंद हुआ. वहीं चांदी की कीमत भी 500 रुपये उछलकर 85,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 85,200 रुपये पर बंद हुई थी.
Also Read : PM Modi: कांग्रेस और लेफ्ट पर जमकर बरसे पीएम मोदी, केरल की रैली में कही ये बड़ी बातें
विदेशी बाजार में प्रीसियस मेटल की कीमतों में रही तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेंक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,355 यूएस डॉलर चल रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 12 डॉलर अधिक है. इसी तरह चांदी का भाव भी बढ़कर 28.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. जबकि पिछले कारोबारी दिवस के दौरान यह 27.84 डॉलर प्रति औंस थे.
वीकेंड में ईरान और इजराइल के बीच बढ़ रहे तनाव के बाद मुख्य रूप से सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी के कारण सोने में सकारात्मक रुख के साथ कारोबार फिर से शुरू हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने कहा कि इजराइल पर ईरान के हमले से जोखिम भरे एसेट्स के प्रति निवेशकों की रुचि कम हो गई. जिओपॉलिटिकल टेंशन के चलते निवेशकों के बीच सोने जैसे सुरक्षित निवेश विकल्प की मांग बढ़ गई है. बाजार विश्लेषकों के मुताबिक हालिया अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़ों ने अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा जून में ब्याज दर में कटौती की संभावना कम कर दी है.
इस बीच जिओपॉलिटिकल टेंशन पर नजर बनाए रखना होगा. अगर दुनिया के बाकी देश इसमें हस्तक्षेप करते हैं तो संकट और गहरा सकता है. ऐसे में सुरक्षित निवेश विकल्प की मांग में और तेजी देखने को मिल सकती है. जिसका असर सोने पर देखने को मिल सकता है. मोतीलाल ओसवाल फाइंनेशियल सर्विस के कमोडिटी रिसर्च सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि निवेशकों की निगाहें यूरोपीय संघ के आईआईपी (औद्योगिक उत्पादन सूचकांक) और आज आए अमेरिकी रिटेल सेल्स डेटा पर होगा. ये दोनों आंकड़ें भी सोने की कीमतों की दिशा तय करेंगे.
वायदा सोने की कीमतों में आई गिरावट
मुनाफावसूली होने के बीच वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 80 रुपये की गिरावट के साथ 71,763 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 80 रुपये यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 71,763 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 22,483 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों और मुनाफावसूली होने के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। मेहता इक्विटीज लिमिटेड में कमोडिटीज के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा कि अमेरिकी महंगाई दर के उम्मीद से अधिक आंकड़ों के बीच सोने में मुनाफावसूली देखी गई, जिससे जून की नीतिगत बैठकों में अमेरिकी फेडरल की ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हो गई है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 2,366.20 डॉलर प्रति औंस रह गया.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us