scorecardresearch

Gold Price: शादियों के सीजन में फिर से महंगा हुआ सोना-चांदी, अब आपके शहर में कितना है 18 और 22 कैरेट गोल्ड का दाम

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 400 रुपये बढ़कर 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 77,050 रुपये पर था.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 400 रुपये बढ़कर 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 77,050 रुपये पर था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Gold Reuters photo

चांदी की कीमत भी 1,810 रुपये बढ़कर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि सत्र में यह 90,190 रुपये पर बंद हुई थी. (Image: Reuters File)

Gold, Silver Price Today: शादियों के सीजन में फिर से सोने और चांदी में तेजी आ रही है. सोमवार को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 400 रुपये बढ़ गया, तो चांदी की कीमत में भी 1,810 रुपये उछाल देखने को मिली. कीमती धातुओं की कीमतों में आई तेजी के लिए घरेलू बाजार में बढ़ी डिमांड और मजबूत ग्लोबल ट्रेंड जिम्मेदार माना जा रहा है. ट्रेडर्स का मानना है कि देश में चल रहे शादी सीजन के चलते बढ़ी डिमांड के अलावा मजबूत वैश्विक ट्रेंड ने भी सोने की कीमतों को प्रभावित किया. पिछले हफ्ते शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के कारण स्थानीय बुलियन बाजार बंद थे.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी हुआ महंगा

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 400 रुपये बढ़कर 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 77,050 रुपये पर था. चांदी की कीमत भी 1,810 रुपये बढ़कर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 90,190 रुपये पर थी.

Advertisment

Also read : Invest During Bad Time : बाजार के बुरे दौर में निवेश बनाए रहेंगे या निकाल लेंगे? कौन सी स्ट्रैटेजी होगी सही, पीक से 12% टूट चुका है निफ्टी

MCX पर फ्यूचर ट्रेड में दिसंबर डिलीवरी वाले गोल्ड का भाव 621 रुपये या 0.84 फीसदी बढ़कर 74,567 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. दिन के दौरान यह 732 रुपये या 0.99 फीसदी उछलकर 74,678 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. दिसंबर डिलीवरी वाले फ्यूचर सिल्वर का भाव भी 879 रुपये या 0.99 फीसदी उछलकर 89,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि वीकेंड के दौरान बढ़े जिओ-पॉलटिकल टेंशन ने कुछ सुरक्षित निवेश विकल्प को बढ़ावा दिया, जिससे कीमती धातु सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करना शुरू कर सकी. उन्होंने कहा कि चल रहे शादी के मौसम के कारण भारत में खुदरा मांग में सुधार होने की संभावना है.

एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ रहे जिओ-पॉलिटिकल टेंशन के कारण सोना सकारात्मक रूप से कारोबार कर रहा है. इस जिओ-पॉलिटिकल टेंशन ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्प (सोने) की ओर आकर्षित किया है. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में आई तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस फ्यूचर गोल्ड का भाव 25.20 डॉलर या 0.98 फीसदी बढ़त के साथ 2,595.30 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था. चांदी का भाव पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 1.23 फीसदी तेजी के साथ 30.81 डालर प्रति औंस पर चल रहा था.

मेहता इक्विटीज के कमोडिटीज वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलात्री (Rahul Kalantri) के अनुसार, पिछले हफ्ते सोने और चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दो महीने के निचले स्तर तक गिर गई थी. यह गिरावट मुख्य रूप से बिटकॉइन और अमेरिकी डॉलर की मजबूत स्थिति के कारण हुई थी, जिससे सुरक्षित निवेश विकल्प सोने की डिमांड घट गई.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट मानव मोदी ने कहा कि इस हफ्ते आने वाले अमेरिकी PMI डेटा पर निवेशकों की नजर होगी, साथ ही फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के बयानों पर भी ध्यान दिया जाएगा. अधिकारियों की टिप्पणी नीतिगत ब्याज दरों के लिए एक रास्ता तैयार करेगी.

आपके शहर में कितना है 18 और 22 कैरेट गोल्ड का दाम

इस बीच दिल्ली में 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 400 रुपये बढ़कर 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 76,650 रुपये पर था. 

शहर
18 कैरेट गोल्ड (10g)
22 कैरेट गोल्ड (10g)
Ahmedabad
₹56,235
₹68,732
Amritsar
₹56,138
₹68,613
Aurangabad
₹56,138
₹68,613
Bangalore
₹56,205
₹68,695
Belgaum
₹56,153
₹68,631
Bhopal
₹56,198
₹68,686
Bhubaneswar
₹56,153
₹68,631
Chandigarh
₹56,138
₹68,613
Chennai
₹56,303
₹68,814
Coimbatore
₹56,303
₹68,814
Delhi
₹56,040
₹68,493
Faridabad
₹56,100
₹68,567
Gurgaon
₹56,123
₹68,594
Guwahati
₹56,258
₹68,759
Hyderabad
₹56,228
₹68,723
Indore
₹56,198
₹68,686
Jaipur
₹56,130
₹68,603
Kanpur
₹56,153
₹68,631
Kerala
₹56,310
₹68,823
Kochi
₹56,153
₹68,631
Kolhapur
₹56,138
₹68,613
Kolkata
₹56,063
₹68,521
Lucknow
₹56,153
₹68,631
Ludhiana
₹56,138
₹68,613
Madurai
₹56,145
₹68,622
Mangalore
₹56,183
₹68,668
Meerut
₹56,153
₹68,631
Mumbai
₹56,138
₹68,613
Mysore
₹56,025
₹68,475
Nagpur
₹56,138
₹68,613
Nashik
₹56,138
₹68,613
Noida
₹56,123
₹68,594
Odisha
₹56,153
₹68,631
Patna
₹56,108
₹68,576
Pune
₹56,138
₹68,613
Punjab
₹56,138
₹68,613
Rajahmundry
₹56,198
₹68,686
Rajkot
₹56,213
₹68,704
Surat
₹56,213
₹68,704
Thane
₹56,138
₹68,613
Thiruvananthapuram
₹56,280
₹68,787
Thrissur
₹56,280
₹68,787
Tirupati
₹56,198
₹68,686
Vadodara
₹56,213
₹68,704
Varanasi
₹56,153
₹68,631
Vijayawada
₹56,228
₹68,723
Visakhapatnam
₹56,228
₹68,723
Silver Rate Gold Rate Today Gold Rate Silver Rate Today