/financial-express-hindi/media/media_files/sOPf8RQScKUMiMtH5fNz.jpg)
Silver Price Today: चांदी का भाव भी 400 रुपये फिसलकर 74,600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 75,000 रुपये पर बंद हुई थी.
Gold, Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 100 रुपये घट गई. चांदी की कीमत भी प्रति किलो 400 रुपये लुढ़क गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट से दिल्ली में सोने का भाव 100 रुपये घटकर 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,050 रुपये पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी का भाव भी 400 रुपये फिसलकर 74,600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 75,000 रुपये पर बंद हुई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि विदेशी बाजारों से मिले सुस्ती के संकेतों के बीच दिल्ली के बाजारों में सोना (24 कैरेट) 100 रुपये नरम होकर 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाजिर भाव पर कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,031 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से चार डॉलर कम है. सौमिल गांधी ने कहा कि खरीदारी के अभाव और कमजोर मांग रहने से सोमवार को यूरोपीय कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट हुई. चांदी भी गिरावट के साथ 22.75 डॉलर प्रति औंस पर थी जबकि पिछले सत्र में यह 22.94 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us