scorecardresearch

Lenovo: लेनोवो ला रहा है दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाला लैपटॉप, क्या है खासियत

लेनोवो दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाला लैपटॉप ला रहा है. दिग्गज टेक कंपनी ने स्पेन के बार्सेलोना में आयोजित Mobile World Congress 2024 कार्यक्रम के पहले दिन अपने अनोखे डिवाइस की झलक पेश की है. यहां देखें इसकी खासियत

लेनोवो दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाला लैपटॉप ला रहा है. दिग्गज टेक कंपनी ने स्पेन के बार्सेलोना में आयोजित Mobile World Congress 2024 कार्यक्रम के पहले दिन अपने अनोखे डिवाइस की झलक पेश की है. यहां देखें इसकी खासियत

author-image
FE Hindi Desk
New Update
world first laptop with transparent display

स्पेन के बार्सेलोना में Mobile World Congress 2024 कार्यक्रम 26 फरवरी से शुरू हुई और यह 29 फरवरी तक चलेगी.

Lenovo ThinkBook Transparent Display: लेनोवो दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाला लैपटॉप ला रहा है. दिग्गज टेक कंपनी ने स्पेन के बार्सेलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress 2024) कार्यक्रम के पहले दिन अपने अनोखे लैपटॉप डेमो दिखाया. बता दें कि स्पेन के बार्सेलोना में Mobile World Congress 2024 कार्यक्रम 26 फरवरी से शुरू हुई है और यह 29 फरवरी तक चलेगी. इस कार्यक्रम में लेनोवो की ओर से पेश किए गए ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाले दुनिया के पहले अनोखे लैपटॉप की खासियत यहां पढ़िए.

दुनिया के पहले ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाले लेनोवो लैपटॉप की खासियत

स्पेन के बार्सेलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress 2024) के लिए श्याओमी, वनप्लस, लेनोवो, एचएमडी जैसी तमाम लैपटॉप, स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों का जुटान हुआ है. विदेशी सरजमी पर कार्यक्रम के पहले दिन लेनोवो ने दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट डिप्स्ले वाला लैपटॉप (world's first transparent laptop) शोकेस किया. ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाले थिंकबुक नाम का लेनोवो लैपटॉप (Lenovo ThinkBook Transparent Display) में 17.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले की ट्रांसपेरेंसी 55 फीसदी बताई जा रही है. डिस्प्ले में माइक्रो-एलईडी स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720p है. लेनोवो के इस अनोखे लैपटॉप में ट्रांसपैरेंट की-बोर्ड एरिया (transparent keyboard area) बताया जा रहा है. इसके अलावा इसमें फ्लोटिंग फुटपैड डिजाइन (floating footpad design) है.

Advertisment

Also Read : कावासाकी निंजा, एप्रीलिया, केटीएम या यामाहा, कौन सी स्पोर्ट्सबाइक है बेहतर? फीचर, इंजन देखकर करें फैसला

ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले के अलावा लेनोवो के इस लैपटॉप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेनरेटेड कंटेंट (AIGC) तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है. इस तकनीक की मदद से यूजर रियल वर्ल्ड ऑब्जेक्ट (real-world objects) यानी लोगों से बातचीत कर सकेंगे. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने अनोखे लैपटॉप के कॉन्सेप्ट मॉडल की झलक दिखाई है. ग्राहकों के लिए ये लैपटॉप कब तक बाजार में आएगी इस बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. वैसे इसका प्रोडक्शन मॉडल के लिए लंबा इंतजार करना होगा.

लेनोवो ने पुष्टि की है कि थिंकबुक ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले का पैनल माइक्रोएलईडी तकनीक आधारित है. जिसकी बदौलत स्क्रीन के ब्राइटनेस (कलर सेचुरेशन को) को अधिकतम 1000 निट्स तक घटाया बढ़ाया जा सकेगा. कंपनी ने अपने लैपटॉप को इस तरीके से डिजाइन किया है ताकि इनडोर और आउटडोर, दोनों ही स्थितियों में यूजर अपने हिसाब से स्क्रीन को सेट करके बेहतर इस्तेमाल कर सके.

Lenovo