scorecardresearch

Gold Price: 1150 रुपये गिरा सोना, चांदी का भाव भी 300 रुपये टूटा, नए साल में धीमी गति से बढ़ेंगी कीमती धातुओं की कीमत

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 1,150 रुपये घटकर 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,500 रुपये पर बंद हुआ था.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 1,150 रुपये घटकर 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,500 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
gold mutual funds, gold etf, expense ratio in gold mutual funds, extra charges in gold mutual fund

Gold Rate: सोमवार को 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 1,150 रुपये घटकर 77,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. (Image: freepik)

Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए सोमवार का दिन नरमी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में गिरावट आई. सोने का भाव प्रति दस ग्राम 1150 लुढ़क गया तो चांदी की कीमत भी 300 रुपये प्रति किलो फिसल गई. कीमती धातुओं की कीमतों में आई इन नरमी के लिए आभूषण और फुटकर विक्रेताओं द्वारा अंधाधुंध बिकवाली को जिम्मेदार माना जा रहा है. व्यापारियों का मानना है कि कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों को लेकर चिंता के कारण सर्राफा की धारणा काफी हद तक कमजोर थी, जो अमेरिकी डॉलर के लिए अनुकूल स्थिति बना सकती है.

दिल्ली में घटी सोने-चांदी की कीमत

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 1,150 रुपये घटकर 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में, शुक्रवार को यह 79,500 रुपये पर बंद हुआ था. सोमवार को 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 1,150 रुपये घटकर 77,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी की कीमत भी 300 रुपये लुढ़ककर 92,500 रुपये प्रति किलो पर आ गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,800 रुपये प्रति किलो पर थी. पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 4,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है.

Advertisment

Also read : Loan: दिसंबर में HDFC, PNB, केनरा समेत इन बैकों के लोन हुए महंगे, किसने कितनी बढ़ाईं ब्याज दरें

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, करेंसी-कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोमवार को सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. पिछले हफ्ते भी इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी की कीमते बढ़ी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस फ्यूचर गोल्ड का भाव 2.70 डॉलर तेजी के साथ 2,678.50 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी का भाव भी 0.26 फीसदी बढ़कर 31.11 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि पश्चिम एशिया में चल रहे जिओ-पॉलिटिकल टेंशन, खासकर इजरायल द्वारा गाजा में हवाई और जमीनी हमले किए जाने की वजह से, सुरक्षित पनाहगाह की मांग के रूप में सोने को सपोर्ट मिल रहा है और इसकी गिरावट पर अंकुश लग रहा है.

Also read : Top 10 Flexi Cap Funds of 2024: 1 साल में 54% तक मुनाफा, बेंचमार्क के मुकाबले दो गुना तक रिटर्न, ये है टॉप 10 फ्लेक्सी कैप फंड्स का जलवा

2025 में धीमी गति से बढ़ेंगी सोने-चांदी की कीमत

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक इस साल रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद नए साल यानी 2025 में कीमती धातु की कीमतें और धीमी गति से बढ़ेंगी. हालांकि, अगले साल की बढ़त के वृद्धि और महंगाई दर जैसे कारकों से प्रभावित होने की संभावना है.

Silver Rate Gold Price Gold Rate Gold Rate Today