/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/16/MCK8jrjDFMIPnZXr201Q.jpg)
Flexi Cap Funds with Highest Returns in 2024: पिछले 1 साल में टॉप 10 फ्लेक्सीकैप फंड्स ने शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)
Top 10 Flexi Cap Mutual Funds with Highest Returns in 2024: म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वालों के बीच फ्लेक्सी कैप फंड्स काफी पॉपुलर हैं. फ्लेक्सी कैप फंड में लगाए गए पैसों को फंड मैनेजर अपनी स्ट्रैटजी के हिसाब से लार्ज कैप, मिड कैप, और स्मॉल कैप समेत हर तरह के स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं. इस फ्लेक्सिबल इनवेस्टमेंट एप्रोच की वजह से ही इन्हें फ्लेक्सी कैप का नाम दिया गया है. बीते करीब एक साल के दौरान देश के टॉप 10 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने निवेशकों को करीब 35% से लेकर 54% तक रिटर्न दिया है, जो उनके बेंचमार्क की तुलना में काफी अधिक रहा है. डायवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी और बेहतर फंड मैनेजमेंट को इन टॉप 10 फ्लेक्सी कैप फंड्स की सफलता की बड़ी वजह माना जा सकता है.
इक्विटी में निवेश की बदौलत मिलता है हाई रिटर्न
फ्लेक्सी कैप फंड्स इक्विटी फंड की कैटेगरी में आते हैं. इनके कॉर्पस का ज्यादातर निवेश स्टॉक्स में रहता है. सेबी के नियमों के तहत फ्लेक्सी कैप फंड्स के लिए कम से कम 65 फीसदी निवेश इक्विटी में करना जरूरी है. असल में अधिकांश फ्लेक्सीकैप फंड्स में इक्विटी का हिस्सा इससे भी कहीं ज्यादा रहता है. अपने इसी निवेश की बदौलत टॉप 10 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने पिछले 1 साल में निवेशकों को ऊंचा रिटर्न दिया हैं.
टॉप 10 फ्लेक्सीकैप फंड : 1 साल में 35% से 54% तक मुनाफा
पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 10 फ्लेक्सीकैप फंड्स की लिस्ट में मोतीलाल ओसवाल की स्कीम सबसे ऊपर है, जिसने अपने बेंचमार्क की तुलना में दो गुने से भी ज्यादा मुनाफा दिया है.
1. Motilal Oswal Flexi Cap Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 54.23%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान): 52.91%
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 25.73%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 13,304.88 करोड़ रुपये
2. Invesco India Flexi Cap Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 43.77%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 41.81%
बेंचमार्क : BSE 500 Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 25.32%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 2,568.31 करोड़ रुपये
3. JM Flexicap Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 42.88%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 40.76%
बेंचमार्क : BSE 500 Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 25.32%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 5,315.30 करोड़ रुपये
4. Bank of India Flexi Cap Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 40.58%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 38.50%
बेंचमार्क : BSE 500 Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 25.32%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 2,172.06 करोड़ रुपये
5. 360 ONE FlexiCap Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 38.79%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 36.49%
बेंचमार्क : BSE 500 Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 25.32%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,323.12 करोड़ रुपये
6. HSBC Flexi Cap Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 38.69%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 37.67%
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 25.73%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 5,220.24 करोड़ रुपये
7. Helios Flexi Cap Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 38.35%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 36.26%
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 25.73%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 2,496.85 करोड़ रुपये
8. Edelweiss Flexi Cap Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 38.02%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 35.88%
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 25.73%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 2,545.74 करोड़ रुपये
9. ITI Flexi Cap Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 36.97%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 34.68%
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 25.73%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,334.50 करोड़ रुपये
10. Bajaj Finserv Flexi Cap Fund
एक साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 34.93%
एक साल का रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 32.87%
बेंचमार्क : BSE 500 Total Return Index (एक साल का रिटर्न : 25.32%)
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 4,112.78 करोड़ रुपये
(Source : AMFI)
किन निवेशकों को करना चाहिए निवेश
फ्लेक्सी कैप फंड्स न केवल हाई रिटर्न देते हैं, बल्कि डायवर्सिफिकेशन और फ्लेक्सिबल एप्रोच के कारण मार्केट की उथल-पुथल में भी अपनी मजबूती बनाए रख सकते हैं. ये फंड्स निवेशकों को कैपिटल ग्रोथ और वेल्थ क्रिएशन का लाभ दे सकते हैं, लेकिन इसके लिए लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट करना जरूरी है. ये फंड उन निवेशकों के लिए खास तौर पर अच्छा विकल्प हो सकते हैं, जो एक ही इक्विटी फंड में निवेश करके डायवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट का लाभ लेना चाहते हैं. हालांकि फ्लेक्सी कैप फंड का रिस्क लेवल ‘बहुत अधिक’ (Very High) रखा गया है. इसलिए इनमें निवेश से पहले अपनी रिस्क उठाने की क्षमता को समझना और फंड का समझदारी से चुनाव करना जरूरी है. इन फंड्स में उन्हीं लोगों को पैसे लगाने चाहिए, जो बेहतर रिटर्न के लिए ज्यादा जोखिम उठाने को तैयार हैं. साथ ही यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही रिटर्न की गारंटी नहीं माना जा सकता.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह से ही करें.)