/financial-express-hindi/media/media_files/sOPf8RQScKUMiMtH5fNz.jpg)
Silver Price Today: चांदी की कीमत भी मंगलवार को 900 रुपये उछलकर 74,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबार में यह 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
देश के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव में प्रति दस ग्राम 800 रुपये का इजाफा हुआ. चांदी की कीमत भी 900 रुपये प्रति किलो बढ़ गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 800 रुपये बढ़कर 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी के साथ सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 64,200 रुपये पर बंद हुआ था. दिल्ली में चांदी की कीमत भी मंगलवार को 900 रुपये उछलकर 74,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबार में यह 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
सोने के भाव में तेजी की क्या है वजह?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि घरेलू बाजारों में हाजिर सोना मंगलवार को अकतक सबसे उंचे स्तर 65,000 रुपये पर पहुंच गया. जानकारों का मानना है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा जून में ब्याज दर में कटौती की अटकलें बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई है. इस प्रकार पिछले तीन दिनों में एमसीएक्स (MCX) पर 2,400 रुपये से अधिक का इजाफा हुआ.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका में औद्योगिक और निर्माण खर्च में कमी के संकेतों के साथ-साथ महंगाई दर घटने जैसे तमाम वजहों से भी सोने के भाव में तेजी देखने को मिली. जून में अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की 71 फीसदी उम्मीद है. ऐसे में सोने का भाव आज 65000 पहुंच गया और इस महीने के अंत तक इस आकड़े को भी पार कर सकता है. हालांकि निवेशकों को फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष पॉवेल के हाल के बयानों से संभावित अस्थिरता के कारण सावधानी बरतनी चाहिए. बाजार में उतार-चढ़ाव से जुड़े जोखिमों को कम करने के लिए इस अवधि के दौरान पोजिशन पर अत्यधिक जोखिम से बचने की सलाह दी जाती है." इसके अलावा बढ़े हुए भू-राजनीतिक तनाव से सोने के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ गया है जिससे इसकी कीमतों में तेजी आई है.
Also Read : Kawasaki Discounts: कावासाकी ने निंजा के 40,000 रुपये तक घटाए दाम, सस्ती हुईं ये बाइक्स
वीपी ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल (BlinkX and JM Financial) के कमोडिटी और करेंसी रिसर्च वॉइस प्रेसिडेट प्रणव मेर ने कहा कि विदेशी बाजार में स्थिर डॉलर के बावजूद सोने और चांदी की कीमतों में सुधार हुआ है और ये बढ़त के साथ कारोबार भी कर रहे हैं. ग्लोबल इक्विटी के स्थिर चाल और अमेरिकी फेडरल बैंक के ब्याज दर में कटौती वाले फैसलों पर अनिश्चितता के बीच निवेशकों का सुरक्षित निवेश विकल्प ने आकर्षित किया है. बता दें कि सोना भी सुरक्षित निवेश विकल्प के लिए जाना जाता है.
अंतराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर हाजिर सोना 2,110 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 1 फीसदी से अधिक ऊपर था. चांदी भी बढ़त के साथ 23.88 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. पिछले कारोबार में यह 23.09 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us