scorecardresearch

Kawasaki Discounts: कावासाकी ने निंजा के 40,000 रुपये तक घटाए दाम, सस्ती हुईं ये स्पोर्ट्सबाइक

कावासाकी निंजा 400 पर 40,000 रुपये और निंजा 650 पर 30,000 रुपये की छूट मिल रही है. कावासाकी निंजा 400 की ओरिजनल कीमत 5.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है वहीं निंजा 650 की कीमत 7.16 लाख रुपये है.

कावासाकी निंजा 400 पर 40,000 रुपये और निंजा 650 पर 30,000 रुपये की छूट मिल रही है. कावासाकी निंजा 400 की ओरिजनल कीमत 5.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है वहीं निंजा 650 की कीमत 7.16 लाख रुपये है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
kawasaki-ninja march-discount

कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) अपनी बाइक्स निंजा 400 और 600 को भारी छूट के साथ बेच रही है.

Kawasaki offering huge discounts on Ninja 650 and 400: कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) अपनी बाइक्स निंजा 400 और 600 को भारी छूट के साथ बेच रही है. बाइक निर्माता कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार मे अपनी बिल्कुल नई बाइक निंजा 500 पेश की थी. इसके अलावा कंपनी ने अपने Z650 RS और Z900 मॉडल के अपडेटेड वर्जन को भी पेश किए थे. कीमत में कटौती के बाद देश उम्मीद है कि कावासाकी निंजा 500 अपने ही लाइन-अप में शामिल निंजा 400 की जगह लेने में कामयाब हो सकेगी. इस साल कंपनी अपने निंजा 600 को अपडेट के साथ पेश की कर सकती है.

सस्ती हुईं कावासाकी की ये बाइक्स

इंस महीने कावासाकी निंजा 400 पर 40,000 रुपये और निंजा 650 पर 30,000 रुपये की छूट मिल रही है. कावासाकी निंजा 400 की ओरिजनल कीमत 5.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है वहीं निंजा 650 की कीमत 7.16 लाख रुपये है.

Advertisment

Also Read : Maruti WagonR बिक्री के मामले में नंबर वन, SUV सेगमेंट में टाटा पंच का दबदबा कायम

बाइक्स में ये है खूबियां

कावासाकी इंडिया के निंजा 400 और निंजा 650 में फुल फेयरिंग, क्लिप-ऑन बार, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, डुअल-चैनल एबीएस और दोनों बाइक के एंड पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इसमें 17 इंच के पहिए दिए गए हैं. दोनों बाइक्स में एलईडी लाइट्स जैसे कई फीटर्स मिलते हैं. निंजा 400 के फ्रंट वाले में सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप दिया गया है, जबकि निंजा 650 के फ्रंट वाले हिस्से में डबल डिस्क सेटअप दिया गया है.

Also Read : कावासाकी निंजा, एप्रीलिया, केटीएम या यामाहा, कौन सी स्पोर्ट्सबाइक है बेहतर? फीचर, इंजन देखकर करें फैसला

दोनों बाइक्स में डबल सिलिंडर और लिक्विड कुल्ड तकनीक आधारित इंजन दिए गए हैं. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. निंजा 400 का 399cc इंजन 44.5bhp पावर और 38Nm टॉर्क जनरेट करता है जबकि निंजा 650 का 649cc इंजन 67bhp पावर और 64Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

Kawasaki India