/financial-express-hindi/media/post_banners/UMoEnyGl2NCCwT4QzIzd.jpg)
Silver Price Today: चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये लुढ़ककर 78,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी दिन चांदी की कीमत 400 रुपये उछलकर 79,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
Gold, Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में इस साल के अंतिम कारोबारी दिन सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 350 रुपये की गिरावट देखने को मिली वहीं चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. जानकारों का मानना है कि पिछले कारोबारी दिन प्रीसियस मेटल्स के भाव के तीन हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद कारोबारियों ने मुनाफावसूली की जिससे कॉमेक्स पर सोने के भाव में गिरावट आई. इसके अलावा डॉलर में सुधार और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़त का भी सोने के भाव पर असर पड़ा.
दिल्ली में सोने और चांदी का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रीसियस मेटल के भाव में कमजोर रुख के बीच दिल्ली में शुक्रवार को सोना 350 रुपये टूटकर 63,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन (गुरूवार, 28 दिसंबर) सोना 450 रुपये बढ़कर 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये लुढ़ककर 78,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी दिन चांदी की कीमत 400 रुपये उछलकर 79,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना कमजोर रूख के साथ 2,070 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. और चांदी गिरावट के साथ 23.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेडिंग कर रह थी. कॉमेक्स पर सोने के हाजिर भाव 10 डॉलर की गिरावट के साथ 2,070 डॉलर प्रति औंस रह गया.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि पिछले कारोबारी दिन प्रीसियस मेटल्स के भाव के तीन हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद कारोबारियों ने मुनाफावसूली की जिससे कॉमेक्स पर सोने के भाव में गिरावट आई. उन्होंने कहा कि डॉलर में सुधार और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़त के चलते भी सोने के भाव पर असर देखने को मिला.
इस बीच वायदा कारोबार में MCX पर सोने के फरवरी अनुबंध में 244 रुपये की गिरावट के साथ 63,145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा चांदी के मार्च अनुबंध की कीमत 1,166 रुपये की गिरावट के साथ 73,793 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us