/financial-express-hindi/media/media_files/F2e1WlPygUg0CnwhqztR.jpg)
Silver Latest Rate: चांदी की कीमत 760 रुपये लुढ़ककर 76,990 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
Gold Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार का दिन गिरावट के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों प्रीसियस मेटल की कीमतों में नरमी देखी गई. दिल्ली में सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 875 रुपये गिरावट आई तो चांदी की कीमत भी आज के दिन 760 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. इस गिरावट के लिए अंतराष्टीय कारणों को जिम्मेदार माना गया है.
दिल्ली में सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट
इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत 875 रुपये घटकर 66,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबार सत्र में सोना 67,450 रुपये पर बंद हुआ था. इसके अलावा, चांदी की कीमत 760 रुपये लुढ़ककर 76,990 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
ब्लिंकएक्स (BlinkX) और जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) के रिसर्च वॉइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर (कमोडिटी एंड करेंसी) ने बताया कि स्विस नेशनल बैंक द्वारा ब्याज दर में कटौती किए जाने, उम्मीद से बेहतर पीएमआई और अमेरिकी हाउसिंग सामने डेटा आने के बाद डॉलर इंडेक्स में आईं तेजी देखने को मिली और इन सबके चलते सोने की कीमतें कल के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर से लगभग 2 फीसदी घट गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
विदेशी बाजारों में, कॉमेक्स पर सोना हाजिर पिछले दिन के स्तर से 35 डॉलर नीचे 2,167 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी भी गिरावट के साथ 24.45 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबार में यह 25.51 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वॉइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने बताया कि पिछले दो दिनों में सोने की कीमतों में सुधार हुआ है, जो डॉलर इंडेक्स में बढ़ोतरी और मार्च में मजबूत तेजी के बाद मुनाफावसूली से प्रभावित है. इस सुधार के बावजूद सोने के लिए समग्र दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है. हालांकि, निकट अवधि में कुछ अस्थिरता और आगे सुधार की उम्मीद की जा सकती है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us