scorecardresearch

Gold Price: घरेलू बाजार में मांग बढ़ने से सोने की चमक बढ़ी, चांदी की कीमत 500 रुपये घटी

घरेलू बाजार में मांग बढ़ने से सोमवार को सोने का भाव 50 रुपये बढ़कर 75,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. और चांदी की कीमत 500 रुपये घटकर 94,000 रुपये प्रति किलो पर आ गईं.

घरेलू बाजार में मांग बढ़ने से सोमवार को सोने का भाव 50 रुपये बढ़कर 75,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. और चांदी की कीमत 500 रुपये घटकर 94,000 रुपये प्रति किलो पर आ गईं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Loan rate

अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव कमजोर रूख के साथ 2,407.92 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. (Image : FE file)

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में मामूली तेजी देखी गई. वहीं चांदी की कीमत में गिरावट आई. सोने का भाव प्रति दस ग्राम 50 रुपये बढ़ गया तो चांदी की कीमत 500 रुपये प्रति किलो घट गई. सोने के भाव में आई मामूली तेजी के लिए घरेलू कारक को जिम्मेदार माना जा रहा है. दरअसल भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की डिमांड बढ़ने से इसकी कीमतों में तेजी देखी गई. दूसरी तरफ विदेशी बाजार में कमजोर रुख से सोने का भाव सीमित रहा.

दिल्ली में सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत घटी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रूख के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 50 रुपये बढ़कर 75,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव 75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. घरेलू बाजार में मांग बढ़ने से सोने के भाव में तेजी आई. इसके अलावा चांदी की कीमत 500 रुपये लुढ़ककर 94,000 रुपये प्रति किलो पर आ गईं. जबकि पिछले सत्र में यह 94,500 रुपये पर बंद हुई थी.

Advertisment

Also read : Tata Motors देगा नवोदय विद्यालय के बच्चों को ट्रेनिंग, नौकरी के साथ BTech करने का मिलेगा मौका

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा सोने-चांदी का भाव

विदेशी बाजार की बात करें तो एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव कमजोर रूख के साथ 2,407.92 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी का भाव भी गिरावट के साथ 30.69 डॉलर प्रति औंस पर था. सोने के भाव में मामूली गिरावट देखी गई लेकिन पिछले हफ्ते अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (यूएस सीपीआई) डेटा के बाद यह 2,400 अमेरिकी डॉलर से ऊपर रहने में कामयाब रहा. डेटा जारी होने के बाद इसमें अनुमान से कुछ हद तक कम रीडिंग देखी गई, जिससे उम्मीद जगी कि महंगाई दर कम होगी. जिससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती किए जाने की उम्मीद है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े अपडेट से जिओपॉलिटिकल टेंशन के साथ-साथ बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है. इसके अलावा निवेशकों की निगाहें अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के बयान पर रहेगी.

Silver Rate Gold Rate Today Gold Rate Silver Rate Today