/financial-express-hindi/media/media_files/CT3Z2nbfDz7KvgaNRb8g.jpg)
कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,346 अमेरिकी डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 2 डॉलर अधिक है. दूसरी तरफ चांदी का भाव भी यहां बढ़कर 31.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर चल रह था.
Gold, Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के कारण चांदी का भाव करीब दो हफ्ते के नए रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत में जोरदार उछाल 3,100 रुपये का आया और ये बढ़कर करीब दो हफ्ते के रिकार्ड हाई 95,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं. जबकि सोमवार को यह तेजी के साथ 92,850 रुपये पर बंद हुई थी. वही सोने की कीमत (Gold Prices) में भी लगातार दूसरी दिन मामूली बढ़त देखी गई. सोने का भाव 130 रुपये बढ़कर 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान भी इसका भाव 220 रुपये बढ़कर 72,820 रुपये पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का कैसा रहा रूख
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,346 अमेरिकी डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 2 डॉलर अधिक है. दूसरी तरफ चांदी का भाव भी यहां बढ़कर 31.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर चल रह था. कमजोर अमेरिकी डॉलर की मदद से मंगलवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों में सोने का भाव मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि निवेशकों को अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार हैं. दरअसल महंगाई दर के आंकड़ों की वजह से संकेत मिल सकता है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व कितनी जल्दी ब्याज दरों को कम करने का फैसला लेगा. साथ ही यह सोने की कीमतों के लिए आगे की दिशा तय करेंगे.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट व कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि कॉमेक्स और एमसीएक्स, दोनों बाजारों में कारोबारी सत्र के पहले सेशन में सोने के भाव में नरमी थीं. कल की जोरदार तेजी के बाद कॉमेक्स में एक स्पॉट गोल्ड का भाव 2,340-2,353 यूएस डॉलर के स्तर और एमसीएक्स में प्रति दस ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव 71,770-72,030 रुपये से रेंज में थम गईं. मध्य पूर्व में नए सिरे से बढ़ रहे तनाव के कारण बाजार में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. इस हफ्ते का निवेशकों का ध्यान शुक्रवार को जारी होने वाले पीसीई मूल्य सूचकांक (PCE price index) पर है, जो महंगाई दर के बारे में संकेत देगा. प्रत्याशित अस्थिरता के बीच एमसीएक्स में दस ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव 71,500-72,500 रुपये के स्तर के दायरे में सक्रिय रहने की उम्मीद है.