/financial-express-hindi/media/media_files/PFINxIdB5fklEOemSrtQ.jpg)
इस हफ्ते लगातार चौथे दिन चांदी की कीमत में बढ़त देखी गई. इसी के साथ भारतीय बाजार में चांदी की कीमत अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़कर नए स्तर पर पहुंच गई.
Gold, Silver Price Today: इस हफ्ते लगातार चौथे दिन चांदी की कीमत में बढ़त देखी गई. इसी के साथ भारतीय बाजार में चांदी की कीमत अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़कर नए स्तर पर पहुंच गई. दिल्ली में चांदी की कीमत 300 रुपये बढ़कर शुक्रवार को 89,000 रुपये के ऑल टाइम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यह 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वहीं विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के बीच सोने की कीमत 150 रुपये घटकर 73,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 74,050 रुपये पर बंद हुआ था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को सोने के भाव में गिरावट आई क्योंकि अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड कई सफ्ताह के निचले स्तर से उबर गए. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स फिलहाल पिछले बंद भाव की तुलना में 0.22 फीसदी अधिक है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,380 यूएस डॉलर चल रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 6 डॉलर कम है. इसके उलट चांदी का भाव मामूली रूप से बढ़त के साथ 29.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले कारोबार सत्र के दौरान यह 29.55 डॉलर प्रति औंस पर था.
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट जतीन त्रिवेदी का कहना है कि सोने के भाव में इस हफ्ते के दौरान तेजी रही, कॉमेक्स में 1 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ वर्तमान में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2383 यूएस डॉलर पर है. MCX में इसका भाव 300 बढ़कर 72,900 पर पहुंच गया, हालांकि मजबूत रुपये ने सोने की बढ़त को सीमित कर दिया. वर्तमान स्तर पर ऐसा लगता है कि इस समय सोना कुछ ज़्यादा ही खरीदा जा रहा है. ब्याज दर कटौती में अनिश्चितता और अमेरिका में अधिक लंबे समय तक के लिए उच्च दरों की संभावना के कारण डॉलर की खरीदारी स्थिर रह सकती है. उनका मानना है कि कारोबारी सत्र के दौरान अब तक सोना मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है और सप्ताह के अंत तक इसी तरह कीमती धातु का रूख सकारात्मक रहने की उम्मीद है. इसका कारण हाल में जारी अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों में गतिविधियों में नरमी के संकेत दिख रहे हैं जबकि महंगाई दर फिर से कम होने लगी है. ऐसे में अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा जल्द ब्याज दर में कटौती किए जाने की उम्मीद बढ़ गई हैं. इससे उम्मीद बढ़ी है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जल्द ब्याज दर में कटौती की जा सकती है.
Also read : फिक्स्ड इनकम फंड: क्या इन स्कीम में तय होती है कमाई, फायदा और रिस्क जांचकर लगाएं पैसा
इस हफ्ते बाकी 4 दिन कैसा रहा सोने-चांदी का भाव
सोमवार 13 मई
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये घटकर 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,250 रुपये पर था. इसी तरह चांदी की कीमत भी 300 रुपये टूटकर 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,500 रुपये पर बंद हुई थी.
कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,347 डॉलर पर चल रहा था जो पिछले बंद भाव की तुलना में 13 डॉलर कम रहा. इसी तरह चांदी के भाव भी गिरकर 28.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गए थे, जबकि पिछले कारोबारी दिवस के दौरान यह 28.14 डॉलर प्रति औंस पर थे.
मंगलवार 14 मई
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सोने में गिरावट रही और यह 200 रुपये टूटकर 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत 800 रुपये उछलकर 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,200 रुपये पर बंद हुई थी.
कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,339 डॉलर पर चल रहा था जो पिछले बंद भाव की तुलना में 8 डॉलर कम रहा. इसके उलट चांदी का भाव बढ़कर 28.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए थे, जबकि पिछले कारोबारी दिवस के दौरान यह 28.10 डॉलर पर थे.
बुधवार 15 मई
दिल्ली में सोने का भाव 450 रुपये बढ़कर 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,950 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 900 रुपये उछलकर 86,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 86,000 रुपये पर बंद हुई थी.
कॉमेक्स में एक स्पॉट गोल्ड का भाव 2,365 डॉलर चल रहा था जो पिछले बंद भाव की तुलना में 26 डॉलर अधिक रहा. इसी तरह चांदी का भाव भी बढ़कर 28.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए थे, जबकि पिछले कारोबारी दिवस के दौरान यह 28.35 डॉलर पर थे.
गुरूवार 16 मई
चांदी में लगातार तीसरे सत्र में बढ़त आई. दिल्ली में चांदी की कीमत 1,800 रुपये बढ़कर नए स्तर पर पहुंच गई. चांदी की कीमत अबतक के सभी रिकार्ड तोड़कर 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यह 86,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वहीं सोने का भाव 650 रुपये बढ़कर 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
कॉमेक्स (COMEX) में सोने का हाजिर भाव (spot gold rate) 2,386 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 21 डॉलर अधिक रहा. इसी तरह चांदी का भाव भी बढ़कर 29.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए थे, जो पिछले कारोबारी दिवस के दौरान 28.80 डॉलर प्रति औंस पर थे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us