/financial-express-hindi/media/media_files/CT3Z2nbfDz7KvgaNRb8g.jpg)
कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,319 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से दो डॉलर कम है. (Image: Pixabay)
Gold, Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में नरमी, तो चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिली. राष्ट्रीय राजधानी में प्रति दस ग्राम सोने का भाव 50 रुपये घट गया. वहीं चांदी की कीमत 400 रुपये प्रति किलो बढ़ गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली में सोने का भाव (24 कैरेट) 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है, जो पिछले बंद भाव से 50 रुपये कम है. वहीं चांदी की कीमत 400 रुपये बढ़कर 91,300 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई. ईद-उल-अजहा के अवसर पर सोमवार को जिंस बाजार आंशिक रूप से बंद रहे.
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,319 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से दो डॉलर कम है. वहीं चांदी का भाव 29.35 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. मंगलवार को सभी बाजारों में जोखिम भरे रवैये के कारण सोने में गिरावट आई. घरेलू सोने के भाव पर भी ऊंची कीमतों, मजबूत रुपये और कमजोर भौतिक मांग का असर पड़ा.
Also read : ITR Filing: 1 लाख से अधिक आता है बिजली बिल, तो फाइल करना होगा आईटीआर
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतें मामूली बढ़त के साथ खुली. आज प्रति दस ग्राम सोने का भाव 71650 रुपये के स्तर पर खुला. वहीं चांदी की कीमत भी 89152 रुपये प्रति किलो पर खुली. कीमती धातुओं की कीमतों में इस तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार माना जा रहा है. अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में नरमी की वजह से मंगलवार को सोने के भाव में मामूली तेजी आई. पिछले कारोबारी सत्र में 10 ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव (24 कैरेट) पर 72,080 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी की कीमत भी 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us