scorecardresearch

Gold Price: अक्षय तृतीया पर सोने का दाम 950 रुपये बढ़ा, चांदी भी 2,300 रुपये उछली

दिल्ली में शुक्रवार को स्पॉ़ट गोल्ड (24 कैरेट) 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था जो पिछले बंद भाव से 950 रुपये अधिक है. पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,250 रुपये पर बंद हुआ था.

दिल्ली में शुक्रवार को स्पॉ़ट गोल्ड (24 कैरेट) 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था जो पिछले बंद भाव से 950 रुपये अधिक है. पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,250 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Silver Price

चांदी की कीमत भी 2,300 रुपये बढ़कर 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,200 रुपये पर बंद हुई थी.

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार पिछले दो कारोबारी सत्रों में नरमी के बाद शुक्रवार को तेजी देखने को मिली. सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 950 रुपये की बढ़त और चांदी की कीमत में 2300 रुपये की तेजी देखने को मिली. सोने और चांदी की कीमतों में तेजी के लिए अक्षय तृतीया और अंतराराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार बताए गए. दरअसल विदेशी बाजारों में मजबूत रूख और अक्षय तृतीया के मौके पर मांग में तेजी के चलते कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी देखी गई.

दिल्ली में सोने-चांदी की कीमतों में रही तेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में स्पॉ़ट गोल्ड (24 कैरेट) 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था जो पिछले बंद भाव से 950 रुपये अधिक है. पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,250 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 2,300 रुपये बढ़कर 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,200 रुपये पर बंद हुई थी.

Advertisment

Also Read : Tata Motors Q4 : टाटा मोटर्स का मुनाफा 46% बढ़कर 17529 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में 13% ग्रोथ, JLR से मिला बूस्ट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं का भाव

विदेशी बाजारों की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,360 यूएस डॉलर पर पर चल रहा थो जो पिछले बंद भाव से 52 डॉलर अधिक है. इसी तरह चांदी का भाव भी मामूली रुप से बढ़कर 28.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुच गया जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यह 27.50 डॉलर प्रति औंस पर था. 

सौमिल गांधी ने कहा कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर लोगों द्वारा सोने के सिक्के, छड़ और गहने खरीदे जाने के कारण कीमतों में तेजी रही. इसके अलावा अमेरिका में बेरोजगारी दावों के लेटेस्ट आंकड़ों से श्रम बाजार में सुस्ती के संकेत मिलने के बाद सोने में तेजी आई. इससे यह विश्वास बढ़ा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस वर्ष ब्याज दर में कटौती शुरू कर सकता है.

Gold Rate Today