scorecardresearch

Milk Price Hike: मदर डेयरी ने फुल क्रीम और टोंड दूध के बढ़ाए दाम, दिल्ली-NCR में नई दरें कल से लागू

Mother Dairy Hikes Milk Rate: मंगलवार से दिल्ली NCR में मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध 66 रुपये, टोंड दूध 53 रुपये और डबल टोंड दूध 47 रुपये प्रति लीटर बिकेंगे.

Mother Dairy Hikes Milk Rate: मंगलवार से दिल्ली NCR में मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध 66 रुपये, टोंड दूध 53 रुपये और डबल टोंड दूध 47 रुपये प्रति लीटर बिकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
mother dairy milk rate hike

Milk Priced Hike:

Milk Price Hike: मदर डेयरी ने साल के अंत में ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. दिल्ली-एनसीआर इलाके में मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है. नई कीमतें कल यानी मंगलवार 27 दिसंबर से लागू होंगी. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की प्रमुख दुग्ध विक्रेता मदर डेयरी की तरफ से दूध के दाम बढ़ाने का यह इस साल पांचवां मौका है.

अब 1 लीटर दूध के लिए इतने रुपये करना होगा खर्च

मदर डेयरी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है. मदर डेयरी ने बताया कि फुल क्रीम दूध का दाम अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि टोंड दूध की संशोधित कीमत 53 रुपये प्रति लीटर होगी. वहीं डबल टोंड दूध के दाम रुपये बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. कंपनी ने गाय के दूध की थैली और टोकन से खरीदे जाने वाले दूध के दाम नहीं बढ़ाए हैं.

Advertisment

Post Office Schemes: 2023 में रिस्‍क फ्री इन्‍वेस्‍टमेंट, एक-एक पैसा सेफ, रिटर्न की भी गारंटी, ये हैं सदाबहार स्‍कीम

कीमत में वृद्धि की ये है वजह

मदर डेयरी ने इस कीमत वृद्धि के लिए दुग्ध उत्पादक किसानों से की जाने वाली खरीद की लागत बढ़ने को जिम्मेदार बताया है. कंपनी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल दूध की खरीद लागत करीब 24 प्रतिशत तक बढ़ गई है. कंपनी ने कहा कि दुग्ध उद्योग के लिए यह एक अप्रत्याशित साल रहा है. हमें त्योहारों के बाद भी उपभोक्ताओँ और संस्थानों दोनों से ही मांग में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं कच्चे दूध की खरीद दिवाली के बाद भी तेजी नहीं पकड़ पाई है. दूध एक ऐसा उत्पाद है जो ज्यादातर लोगों के घरों में इस्तेमाल की जाती है. बच्चों के बेहतर स्वास्थ के लिए ये बेहद जरूरी है. जिन घरों में रोजाना दूध का इस्तेमाल किया जाता है उनको ये कीमत बढ़ोतरी ज्यादा प्रभावित करेगा.

Mother Dairy