scorecardresearch

SGB Scheme 2022 23 Series IV : गोल्ड में निवेश का बेहतरीन मौका, 6 से 10 मार्च के बीच लगा सकेंगे पैसे, चेक इश्‍यू प्राइस

RBI SGB Scheme 2022-23 Series IV : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सस्‍ता सोना 6 से 10 मार्च के दौरान उपलब्ध रहेगा.

RBI SGB Scheme 2022-23 Series IV : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सस्‍ता सोना 6 से 10 मार्च के दौरान उपलब्ध रहेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
gold bond

RBI Sovereign Gold Bond Scheme : देश का सेंट्रल बैंक आरबीआई भारत सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड जारी करता है.

RBI Gold Bond Subscription Will open on March 6 to 10: सस्ते दाम में सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. सरकार आगामी सोमवार से सस्‍ता सोना खरीदने का मौका देने वाली है. निवेशक 6 मार्च 2023 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम के तहत निवेश कर सकेंगे. पांच दिन के लिए खुल रहे गोल्ड बॉन्ड के लिए कीमत 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इसी शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 2022-23 के चौथे सीरीज के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond scheme 2022-23 -Series-IV) खरीद के लिए 6 मार्च 2023 से लेकर 10 मार्च 2023 के बीच उपलब्ध होगी.

सस्ते दर पर सोना6 से 10 मार्च तक मिलेगा

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सस्‍ता सोना 6 से 10 मार्च के दौरान उपलब्ध रहेगा. सोमवार से ओपन हो रहे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की चौथी सीरीज के लिए इश्‍यू प्राइस 5,611 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है. सेंट्रल बैंक के बयान के मुताबिक ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से गोल्ड बांड के लिए आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए इश्‍यू प्राइस 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगा. इस तरह के निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्‍यू प्राइस 5,561 रुपये प्रति ग्राम है.

Advertisment

Adani Group-LIC: अडाणी ग्रुप के शेयर में तेजी से एलआईसी को फायदा, 9,000 करोड़ के लाभ में बीमा कंपनी

आरबीआई जारी करता है गोल्ड बॉन्ड

दरअसल, देश का सेंट्रल बैंक आरबीआई भारत सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड जारी करता है. ये निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते है. सब्सक्रिप्शन की अधिकतम सीमा व्यक्तियों के लिए 4 किलोग्राम, HUF के लिए 4 किलोग्राम और न्यासों और समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम प्रति वित्त वर्ष है.

सोने की भौतिक मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले गोल्ड बॉन्ड स्कीम नवंबर, 2015 में लाई गई थी. वहीं सर्राफा बाजार में सोने के भाव में नरमी देखी जा रही है. इसी शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला गोल्‍ड ग‍िरकर 56103 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 64139 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

(इनपुट : भाषा)

Gold Bond Scheme Sovereign Gold Bonds Scheme