scorecardresearch

Rabi Season Sowing Status: रबी का सीजन शुरू, अब तक 7.34 लाख हेक्टेयर में फसलों की बुवाई, राजस्थान में बढ़ा सरसों का रकबा

कृषि मंत्रालय के मुताबिक अभी तक 4.30 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुवाई हो चुकी है.

कृषि मंत्रालय के मुताबिक अभी तक 4.30 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुवाई हो चुकी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
mustard

देशभर में रबी मौसम की फसलों की बुवाई का सिलसिला शुरू हो गया है.

देशभर में रबी मौसम की बुवाई का सिलसिला शुरू हो गया है और अभी तक करीब 7.34 लाख हेक्टेयर में विभिन्न फसलों की बुवाई हो चुकी है. कृषि मंत्रालय ने शुक्रवार को बुवाई के आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी. हालांकि रबी सीज़न की सबसे महत्वपूर्ण फसल गेहूं की होती है लेकिन इसकी बुवाई के आंकड़े राज्यों की तरफ से अभी नहीं भेजे गए हैं.

जोर-शोर से हो रही सरसों की बुवाई

रबी सीज़न में फसलों की बुवाई दक्षिण-पश्चिम मानसून खत्म होने के फौरन बाद अक्टूबर से शुरू हो जाती है जबकि इन फसलों की कटाई अप्रैल-मई में होती है. सरकार ने रबी की फसलों के लिए अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा नहीं की है. आंकड़ों के मुताबिक रबी के मौजूदा सत्र (2022-23) में अभी तक जिन फसलों की बुवाई हुई है उनमें अधिकतर फसलें तिलहन और दलहन की हैं. सरसों की फसल की बुवाई जोरशोर से हो रही है जबकि मूंगफली दाना, चना और धान की कुछ किस्मों की बुवाई भी कुछ इलाकों में होने लगी है.

Advertisment

Vande Bharat Express: दिवाली के बाद देश को मिलेगी 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस! 10 नवंबर से इस रूट पर शुरू होगी सर्विस

4.30 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है सरसों की बुवाई

कृषि मंत्रालय के मुताबिक अभी तक 4.30 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुवाई हो चुकी है जिसका बड़ा हिस्सा राजस्थान में है. एक साल पहले की समान अवधि में सिर्फ 67,000 हेक्टेयर में ही बुवाई हो पाई थी. विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर के अंतिम दिनों और अक्टूबर के शुरुआती दिनों में हुई बारिश ने तिलहन उत्पादक इलाकों में खेतों की मिट्टी को नरम बना दिया है जिससे सरसों की बुवाई को गति मिली है. अभी तक चने की बुवाई भी एक लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि रबी के मौसम वाली धान की किस्मों की बुवाई 1.25 लाख हेक्टेयर में की गई है. पिछले साल इस समय तक इन दोनों ही फसलों की बुवाई शुरू नहीं हुई थी.

Indian Agriculture Mustard Oil Agri Sector Rabi Season