/financial-express-hindi/media/post_banners/6vSjzsVtOtZGcoO7mMCu.jpg)
Fake Fortune Oil: अडाणी विल्मर लिमिटेड ने अपने फॉर्च्यून ब्रांड के नाम पर कथित रूप से नकली उत्पाद बेचने पर एक थोक व्यापार (बी2बी) मंच के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है
Fake Fortune Kacchi Ghani Mustard, Sarso Oil and Refined Soybean Oil: खाद्य तेल की प्रमुख कंपनी अडाणी विल्मर (Adani Wilmar) ने अपने फॉर्च्यून ब्रांड (Fortune brand) के नाम पर कथित रूप से नकली उत्पाद बेचने पर एक थोक व्यापार (बी2बी) मंच के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अडाणी विल्मर के प्रतिनिधियों को बाजार के नियमित सर्वेक्षण के दौरान इस कथित गड़बड़ी का पता चला. कंपनी ने बयान में कहा कि उसने बी2बी मंच पर नकली उत्पाद बेचने के आरोप में मंच के खिलाफ अपनी एजेंसी के माध्यम से गौतमबुद्ध नगर जिला के बादलपुर पुलिस थाने में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई है.
पुलिस ने जब्त किए फॉर्च्यून के नकली सरसो और सोयाबीन तेल
अडाणी विल्मर ने कहा कि पुलिस ने आरोपी मंच के गोदाम पर छापा मारा, जिसमें भारी संख्या में फॉर्च्यून ब्रांड नाम वाले नकली उत्पाद जब्त किए गए. जब्त किए गए उत्पादों में बिना ढक्कन वाली फॉर्च्यून कच्ची घानी सरसों तेल (एक लीटर) की 126 बोतलें, 37 नकली फॉर्च्यून रिफाइंड सोयाबीन तेल (एक लीटर) और फॉर्च्यून सरसों तेल (1 लीटर) की 16 बोतलें हैं.
नकली तेल कारबारियों पर नकेल कसने की तैयारी
अडाणी विल्मर के प्रवक्ता ने कहा, “हम बाजार में नकली उत्पादों के वितरण और उनसे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव की आशंका को लेकर बहुत चिंतित हैं.” प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कंपनी नकली उत्पादों के स्रोतों की पहचान करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन से बातचीत कर रही है.
(इनपुट: भाषा)