/financial-express-hindi/media/post_banners/q88dCV8VGrcgCALsyPzE.jpg)
Electricity Saving tips: कई छोटे एलईडी बल्ब जलाने के बजाय एक बड़ा एलईडी बल्ब इस्तेमाल करें. यह भी बिजली बचाने का एक कारगर तरीका है.
Electricity Saving tips: भारत में गर्मी की शुरुआत हो गई है और आने वाले समय में तापमान और बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग की ओर से कई बार हीट-स्ट्रोक की चेतावनी भी दी जा चुकी है. लोग गर्मी से बचने के लिए कई तरह के उपाय उठा रहे हैं.गर्मी में बिकने वाले पेय पदार्थों की मांग बढ़ गई है. वहीं घर के अंदर गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. आमतौर पर गर्मियों में ठंड की तुलना में आपके जेब पर खर्चे का ज्यादा भार पड़ता है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे इन टिप्स का इस्तेमाल करके आप अपने मंथली बिजली बिल पर भारी बचत कर सकते हैं.
AC के तापमान को रखें नार्मल
गर्मियों में एसी की खपत काफी बढ़ जाती है. कई लोग तो घर में दिन-रात एसी चलाए रहते हैं. इससे उनका बिजली बिल भी काफी बढ़ जाता है. हालांकि, आप अपने एसी के तापमान को नार्मल रखने से बिजली की काफी बचत कर सकते हैं. जैसे अगर आप तापमान 16 डिग्री रखते हैं तो बिजली की खपत ज्यादा होगी लेकिन अगर आप इसे 24 डिग्री पर सेट करते हैं तो बिजली की खपत कम होगी.
LED लाइट का करें इस्तेमाल
अगर आप अभी भी पुराना बल्ब इस्तेमाल कर रहे हैं या आपके घर में कोई ऐसा बल्ब लगा है जो बिजली की ज्यादा खपत करता है तो उसे जल्द से जल्द बदल दें. इसके अलावा कई छोटे एलईडी बल्ब जलाने के बजाय एक बड़ा एलईडी बल्ब इस्तेमाल करें. यह भी बिजली बचाने का एक कारगर तरीका है.
TV को स्टैंड-बाय मोड़ से हटाएं
भले ही आप टीवी देखना बंद कर चुके हों, लेकिन फिर भी यह आपके बिजली की खपत करता रहता है. इसलिए आप टीवी स्विच ऑफ करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कहीं यह अभी भी ‘स्टैंड-बाय’ मोड़ में नहीं है. इसके आलावा बहुत से लोग मोबाइल चार्जर को प्लग-इन किये रखते ही छोड़ देते हैं. इसलिए एक बार मोबाइल चार्ज होने के बाद चार्जर को सॉकेट से निकाल लें. ऐसा कर के आप बिजली की बचत कर सकते हैं.
इलेक्ट्रिक स्टोव का ऐसे करें उपयोग
आपका इलेक्ट्रिक स्टोव सबसे ज्यादा बिजली की खपत करता है. इसलिए इस पर खाना बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि खाना बनकर तैयार होने के कुछ मिनट पहले इसे बंद कर दें और बची हुई आंच का इस्तेमाल करें. इसके अलावा फ्रिज में रखी किसी सब्जी को निकालकर तुरंत तलना या फ्री करना शुरू न करें. इसे बाहर निकाल कर कुछ देर के लिए रख दें, ताकि यह कमरे के तापमान के अनुकूल हो सके. ऐसा करने से आपकी बिजली की खपत कम होगी.
कपड़े प्रेस करने के लिए ऐसे आयरन का करें इस्तेमाल
बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि कपड़े प्रेस करते समय आप सबसे ज्यादा बिजली की खपत करते हैं. अगर आप अभी भी पुराने आयरन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे बदल दें. आपको ऐसी आयरन का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें ऑटोमैटिक स्विच ऑफ का विकल्प मौजूद हो. इस तरह के आयरन के इस्तेमाल से आपकी जेब पर पड़ने वाला बोझ काफी कम हो जाएगा.