/financial-express-hindi/media/media_files/jdm7hMkHn92Qnmnr8Dpf.jpg)
Flipkart Sale में ग्राहकों को आईफोन जैसे तमाम डिवाइस खास ऑफर के साथ मिलेंगे. (Image: IE File)
Flipkart Big Billion Days 2024 sale deals: आईफोन को एक प्रीमियम डिवाइस माना जाता है. अगर आप इसे कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा इंतजार कर लें क्योंकि फ्लिपकार्ट की फेस्टिवल सेल जल्द ही शुरू होने वाली है. फेस्टिवल सेल में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर खास ऑफर के साथ आईफोन खरीदने का मौका मिलेगा. मतलब ये कि सेल में 69,900 रुपये की डिवाइस फेस्टिव ऑफर के साथ सिर्फ 19,999 में मिल जाएगी.
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days 2024 sale) सभी के लिए 27 सितंबर से शुरू हो आ रही है और प्लस मेंबर के लिए ये सेल एक दिन पहले यानी 26 सितंबर से शुरू हो जाएगी. इस हफ्ते शुक्रवार से शुरू हो रही सेल के दौरान किस-किस जनरेशन वाले आईफोन को कम दाम पर खरीदा जा सकेगा. यहां सभी के डिटेल चेक कर सकते हैं.
सिर्फ 19,999 रुपये में मिलेगा iPhone 12 Mini
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान ऐपल के iPhone 12 Mini को ऑफर के साथ सिर्फ 19,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा. यह 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए है. iPhone 12 मिनी के 128GB और 256GB वेरिएंट भी कम कीमतों पर उपलब्ध होंगे. फेस्टिव सेल में iPhone 12 mini 128GB वेरिएंट को 24,999 रुपये और 256GB वेरिएंट को 29,999 रुपये में बेचा जाएगा.
बता दें कि iPhone 12 mini 64GB वेरिएंट को 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि 128GB वेरिएंट की लान्च प्राइस 74,900 रुपये और 256GB वेरिएंट 84,900 रुपये थी.
एक्सचेंज ऑफर के साथ और भी सस्ते में मिलेगा आईफोन
लान्च के बाद गुजरते वक्त के साथ iPhone 12 Mini की कीमतें घटती गई. ऐपल अब iPhone 12 Mini नहीं बनाता है. लेकिन अभी भी फ्लिपकार्ट के पास इस आईफोन के कुछ पीस स्टॉक में उपलब्ध हैं. जिसे अब वह बेचकर स्टॉक खाली करना चाहता है. फ्लिपकार्ट की ओर बताया गया है कि ग्राहकों को 64GB iPhone 12 Mini पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. सेल के दौरान एक्सचेंज ऑफर के तहत और 19,400 रुपये तक की बचत की जा सकेगी. यानी सेल में 64GB iPhone 12 Mini बेस वेरिएंट को फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ 599 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसी डील के साथ 128GB iPhone 12 Mini को 549 रुपये और 799 रुपये में खरीदने का मौका होगा.
ऐपल के आईफोन आमतौर पर 5 साल के रेगुलर सॉफ्टवेयर और अन्य अपडेट के साथ आते हैं. नवंबर 2020 में लान्च iPhone 12 mini के लिए अब लगभग अपने रिटायरमेंट के करीब है. iPhone 13 Mini जो iPhone 12 mini की तुलना में थोड़ा नया है, समान ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर 64,900 रुपये (128GB), 74,900 रुपये (256GB) और 94,900 रुपये (512GB) में लिस्टेड है लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं है.
ऐपल के साथ अच्छी बात ये है कि वह अपने वादे पर कायम रहती है चाहे वह सॉफ्टवेयर अपडेट और सपोर्ट की बात क्यों न हो. iOS 18, जो iOS का लेटेस्ट वर्जन जिस दिन से 14 और 15 जैसे नए जनरेशन वाले आईफोन के लिए उपलब्ध है उसी दिन से ये iPhone 12 Mini के लिए भी उपलब्ध है. ऐपल इंटेलिजेंस फीचर का सपोर्ट नहीं करता है, लेकिन 15 भी इसका सपोर्ट नहीं करेगा. होम स्क्रीन कस्टमाइज़ेशन फीचर्स और कॉल रिकॉर्डिंग सहित बाकी सब कुछ iPhone 12 Mini में आएगा. ऐसे में अगर आप आईफोन लेने की सोच रहे हैं तो इसे फ्लिपकार्ट सेल में खरीद सकते हैं.
iPhone 11
ऐपल का 64GB iPhone 11 फेस्टिवल सेल में 21,999 रुपये में मिलेगा. इसी तरह 128GB iPhone 11 वेरिएंट 24,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. बता दें कि ऐपन ने iPhone 11 को 64,900 रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया था. iPhone 12 के बाद दिग्गज कंपनी ने अपने iPhone 11 डिवाइस की कीमत घटा दी थी.
iPhone 12 की तरह 64GB iPhone 11 को भी फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ 699 रुपये में मिल सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत iPhone 11 के बेस वेरिएंट पर 21,300 रुपये तक की छूट मिलेगी. वहीं 128GB iPhone 11 पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 23,900 रुपये तक की बचत की जा सकेगी. इस तरह से फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ 128GB iPhone 11 को सिर्फ 1,099 रुपये में खरीदा जा सकेगा.