/financial-express-hindi/media/media_files/eJhJobB0VLUPHVtVif7J.jpg)
National Pension System : नेशनल पेंशन सिस्टम एक इन्वेस्टमेंट स्कीम है. यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए डिजाइन की गई है. (Freepik)
NPS Calculator : सरकारी पेंशन स्कीम नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में भी SIP की तरह हर साल टॉप अप करने की सुविधा है. यानी अगर आप स्कीम की शुरूआत में ​हर महीने कोई फिक्स रकम निवेश करते हैं तो हर साल बाद इसमें 5 फीसदी, 10 फीसदी या 20 फीसदी इजाफा कर सकते हैं. अगर एनपीएस में आप टॉप अप का लाभ उठाते हैं तो आपको नॉर्मल निवेश की तुलना में, रिटायरमेंट पर हर महीने मिलने वाली पेंशन और साथ ही एकमुश्त फंड में भारी इजाफा हो सकता है. हमने यहां बताया है कि अगर 25 साल की उम्र में प्लानिंग करें तो टॉप करने पर आपकी पेंशन और रिटायरमेंट फंड दोनों ही 3 गुना बढ़ जाएंगे.
NPS : क्या है यह सरकारी पेंशन स्कीम
नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension Scheme), एक इन्वेस्टमेंट स्कीम है. यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए डिजाइन की गई है. इसे पीएफआरडीए (PFRDA) अधिनियम 2013 के तहत पीएफआरडीए या पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा रेगुलेट किया जा रहा है. NPS के तहत निवेशकों की बचत को पेंशन फंड में जमा किया जाता है. NPS में कोई भी 18 से 70 साल की उम्र का भारतीय नागरिक (सरकारी कर्मचारी या निजी सेक्टर का कर्मचारी) खाता खुलवा सकता है. अकाउंट खुलने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी तक इसमें योगदान करना होता है. इसमें कम से कम 20 साल निवेश जरूरी है.
NPS : टॉप अप और बिना टॉप के निवेश का प्लान
मान लिया के 2 दोस्त राहुल और राघव हैं. राहुल ने 25 की उम्र में एनपीएस में हर महीने 3000 रुपये निवेश करने का मन बनाया. उसने 60 साल की उम्र तक निवेश का प्लान बनाया. राहुल का इरादा पूरी अवधि के दौरान हर महीने 3000 रुपये ही निवेश करने का है.
दूसरी ओर राघव ने भी 25 की उम्र में हर महीने 3000 रुपये निवेश करने की सोची और 60 की उम्र तक स्कीम में बने रहने का प्लान बनाया. लेकिन राघव का इरादा हर एक साल बाद निवेश की रकम में 10 फीसदी इजाफा करने का है.
केस 1 - NPS : बिना टॉप अप के साथ कैलकुलेशन
निवेश शुरू करने की उम्र: 25 साल
निवेश करने की अवधि : 35 साल (60 साल की उम्र तक)
हर महीने NPS में निवेश: 3,000 रुपये
35 साल में आपका कुल निवेश: 12,60,000 रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10% सालाना
कुल कॉर्पस: 1,14,84,912 रुपये (1.15 करोड़ रुपये)
कुल फायदा: 1,02,24,912 रुपये (2.68 करोड़ रुपये)
टोटल टैक्स सेविंग : 3,78,000 रुपये
एन्युटी प्लान में निवेश: 55%
एन्युटी रेट: 8%
पेंशन वेल्थ: 63,16,702 रुपए (करीब 63 लाख रुपये)
लम्प सम विद्ड्रॉल अमाउंट : 51,68,210 रुपए (51.68 लाख रुपये)
मंथली पेंशन: 41,111 (करीब 42 हजार रुपये)
इस स्ट्रेटेजी से निवेश करने पर आपको 60 साल की उम्र में रिटायर होने पर करीब 51.68 लाख रुपये का एकमुश्त फंड मिलेगा. वहीं हर महीने करीब 41 हजार रुपये पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी.
(सोर्स: एसबीआई पेंशन फंड कैलकुलेटर)
केस 2 - NPS : टॉप अप के साथ कैलकुलेशन
निवेश शुरू करने की उम्र: 25 साल
निवेश करने की अवधि : 35 साल (60 साल की उम्र तक)
हर महीने NPS में निवेश: 3,000 रुपये
हर एक साल बाद निवेश में टॉप अप : 10%
35 साल में आपका कुल निवेश: 97,56,877 रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10% सालाना
कुल कॉर्पस: 3,65,84,615 रुपये (3.66 करोड़ रुपये)
कुल फायदा: 2,68,27,7368 रुपये (2.68 करोड़ रुपये)
टोटल टैक्स सेविंग : 29,27,063 रुपये
एन्युटी प्लान में निवेश: 55%
एन्युटी रेट: 8%
पेंशन वेल्थ: 2,01,21,538 रुपए (करीब 2 करोड़ रुपये)
लम्प सम विद्ड्रॉल अमाउंट : 1,64,63,077 रुपए (1.65 करोड़ रुपये)
मंथली पेंशन: 1,34,144 रुपये (करीब 1.34 लाख रुपये)
इस स्ट्रेटेजी से निवेश करने पर आपको 60 साल की उम्र में रिटायर होने पर 1.66 करोड़ रुपये का एकमुश्त फंड मिलेगा. वहीं हर महीने करीब 1.34 लाख रुपये पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी.
(सोर्स: एसबीआई पेंशन फंड कैलकुलेटर)