scorecardresearch

Flipkart Sale: स्मार्टफोन पर भारी बचत करने का मौका, सेल में 80% तक सस्ते मिलेंगे स्मार्टवॉच, टैबलेट, कैमरा, पावरबैंक सहित ये आइटम्स

Flipkart Flagship sale: फ्लिपकार्ट फ्लैगशिप सेल की शुरूआत कल से हो रही है. सेल में स्मार्टफोन, हेडफोन, फूड और ब्यूटी प्रोडक्ट, फर्नीचर जैसे तमाम आइट्म कम कीमत पर उपलब्ध होंगे.

Flipkart Flagship sale: फ्लिपकार्ट फ्लैगशिप सेल की शुरूआत कल से हो रही है. सेल में स्मार्टफोन, हेडफोन, फूड और ब्यूटी प्रोडक्ट, फर्नीचर जैसे तमाम आइट्म कम कीमत पर उपलब्ध होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Flipkart Flagship Sale

Flipkart Flagship sale में आईफोन, सैगसंग, मोटोरोला, वीवो जैसे ब्रांड के फोन भारी छूट के साथ मिलने की उम्मीद है. (Image: Flipkart web)

Flipkart Flagship Sale: फ्लिपकार्ट पर आज यानी सोमवार 5 अगस्त को बिग बचत डेज (Flipkart Big Bachat Days) सेल खत्म हो रही है. ऐसे में इस दौरान सस्ते दाम में स्मार्टफोन, हेडफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम न खरीद पाने वाले ग्राहकों को ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि कल यानी मंगलवार 6 अगस्त से फ्लैगशिप सेल (Flipkart Flagship sale) शुरू हो रही है. इस दौरान ग्राहकों को कम कीमत पर स्मार्टफोन, स्मार्ट गैजेट्स, फूड, फैशन, ब्यूटी, स्पोर्ट्स आइटम्स, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक जैसे तमाम प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका होगा. 

दरअसल कल से शुरू हो रहे फ्लैगशिप सेल के दौरान स्मार्टफोन, स्मार्ट गैजेट्स जैसे कई प्रोडक्ट्स भारी छूट के साथ बेचे जाएंगे. आजादी की सालगिरह के खास मौके को देखते हुए शुरू की जाने वाली सेल के बारे में फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर नजर आ रहे फ्लैश में डिटेल दी गई है. फ्लिपकार्ट फ्लैगशिप सेल में किस प्रोडक्ट पर कितनी छूट मिलने वाली है यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : Amazon Sale: स्मार्टफोन पर 40% तक छूट, 47999 रुपये में मिल जाएगा iPhone 13, हेडफोन सहित ये आइटम्स 75% तक सस्ते

किस आइटम्स पर कितनी मिलेगी छूट

फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर फ्लैगशिप सेल से जुड़ी लिस्टिंग के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और येस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिल सकता है. इस सेल में आईफोन, सैगसंग, मोटोरोला, वीवो जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन भारी छूट के साथ मिलने की उम्मीद है.

ये प्रोडक्ट्स 80 फीसदी तक मिलेंगे सस्ते

लिस्टिंग के मुताबिक फ्लैगशिप सेल के दौरान फैशन प्रोडक्ट्स जैसे घड़ी, ट्रॉली बैग, कुर्ता, ज्वेलरी सेट्स और स्मार्ट गैजेट्स जैसे स्मार्ट वॉच, स्मार्ट कैमरा, पावर बैंक, साउंड-स्पीकर 50 से 80 फीसदी तक की छूट के साथ मिलेंगे. इसी तरह टैबलेट, मॉनिटर, कैमरा और प्रिंटर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम भी 80 फीसदी तक कम कीमत पर सेल किए जाएंगे.

ग्राहकों को ब्यूटी, फूड और स्पोर्ट्स आइटम्स 80 फीसदी तक सस्ते कीमत पर खरीदने के मौके मिल सकते हैं. इसके अलावा सेल में फर्नीचर भी काफी कीमत पर सेल किए जाने हैं. घर में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें 49 रुपये के शुरूआती कीमत पर बेची जाएंगी. 

Flipkart