scorecardresearch

Delhi Liquor Sale : दिल्ली वालों ने एक हफ्ते में गटक ली 218 करोड़ की शराब, 24 से 31 दिसंबर के बीच बिकीं 1 करोड़ 10 लाख बोतलें

Delhi Liquor Sale : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर 2022 को 20.30 लाख शराब की बोतलें बिकीं.

Delhi Liquor Sale : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर 2022 को 20.30 लाख शराब की बोतलें बिकीं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
delhi liquor sale

Delhi Liquor Sale : नए साल के स्वागत वाले दिन दिल्ली में 45.28 करोड़ रुपये की शराब बेची गई.

Delhi Liquor Sale in December : दिल्ली वालों ने एक हफ्ते में 218 करोड़ रुपये की शराब गटक ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस की पूर्व संध्या से लेकर नए साल के स्वागत तक 1 करोड़ से अधिक बोलतें बेची गईं. दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट ने यह जानकारी दी है. नए साल की पूर्व संध्या, बीते साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक 20.30 लाख शराब की बोतलें बिकीं. एक्साइज डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने इसी सोमवार को बताया कि नए साल के स्वागत के दिन दिल्ली में 45.28 करोड़ रुपये की शराब बेची गई.

एक हफ्ते में 1.10 करोड़ शराब की बोतलें बिकीं

दिल्ली में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 के बीच रिकार्डतोड़ शराब की बिक्री दर्ज की गई. इस दौरान राजधानी में 1 करोड़ 10 लाख से अधिक बोतलें बेची गई. दिल्ली के लोगों ने सबसे ज्यादा व्हीस्की को पसंद किया. सीनियर अधिकारी के मुताबिक सप्ताह भर में 218 करोड़ रुपये की शराब बेची गई. सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि बीते साल के आखिरी महीने में दिल्ली में 13.8 लाख शराब की बोतलों की औसत बिक्री दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री का ताजा आकड़ा बीते 3 सालों में साल के अंत में सबसे अधिक है.

Advertisment

Govt Schemes 2023: अब NSC, SCSS, TD, KVP में जल्‍दी डबल होगा पैसा, नए साल से कितना बढ़ा फायदा

दिसबंर 2021 में सबसे कम बेची गई थी शराब

बिक्री के ताजा आकड़ों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने दिसंबर 2022 में शराब से 560 करोड़ रुपये रेवेन्यू के तौर पर जुटाया है. जिसमें एक्साइज ड्यूटी और वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) शामिल है. दिसंबर 2019 के दौरान दिल्ली में 12.55 लाख शराब की बोतलें बेची गई थी. दिसंबर 2020 में यह आकड़ा 12.95 लाख और दिसंबर 2021 में 12.52 लाख रहा. दिसंबर 2022 में दिल्ली में 13.77 लाख से अधिक शराब की बोतलें बेची गईं.

IT Services Sector: TCS, Infosys, HCL जैसे शेयरों में बनेगा आपका पैसा, बड़ी गिरावट के बाद सेक्‍टर में निवेश के बने मौके

दिल्ली सरकार के अधीन इतने जगहों पर बेची जा रही शराब

फिलहाल दिल्ली सरकार के अधीन करीब 550 शराब की दुकानों के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी में शराब बेची जा रही है. इसके अलावा दिल्ली के 900 से अधिक होटल, पब और रेस्टूरेंट के बार में भी शराब की बिक्री की जा रही है. दिल्ली सरकार की अनुमति से इन जगहों पर शराब की बिक्री की जा रही है.

(इनपुट : पीटीआई)

Vat Excise Duty Delhi Government Delhi