/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/yxsDuqMpystbEo4JRIIb.jpg)
Economic Survey 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किए जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन (Photo : PTI)
Budget Economic Survey 2024-25 LIVE: वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के दौरान देश की जीडीपी विकास दर (GDP Growth Rate) 6.5-7% के आसपास रहने की उम्मीद है. यह अनुमान सोमवार को लोकसभा में पेश आर्थिक सर्वेक्षण में जाहिर किए गए हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी सोमवार 22 जुलाई को देश का आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey 2023-24) लोकसभा में पेश कर दिया. वित्त मंत्री ने इकनॉमिक सर्वे को अब से थोड़ी देर पहले सदन के पटल पर रखा. संसद का मानसून सत्र भी आज से ही शुरू हुआ है. वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण के साथ ही साथ आर्थिक आंकड़ों की जानकारी देने वाला स्टैटिस्टिकल अपेंडिक्स (statistical appendix) भी सदन में रखा है.
आर्थिक सर्वेक्षण को आम तौर पर हर साल केंद्र सरकार के बजट से एक दिन पहले 31 जनवरी को पेश किया जाता है. लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव की वजह से 1 फरवरी को पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट पेश किया गया था. लिहाजा, आर्थिक सर्वेक्षण को तब पेश नहीं किया गया. यानी 2024 में देश का आर्थिक सर्वेक्षण पहली बार आज पेश हो रहा है. इकनॉमिक सर्वे को बजट से ठीक पहले देश की अर्थव्यवस्था के ताजा हालात पर एक महत्वपूर्ण और बड़ी रिपोर्ट के तौर पर देखा जाता है. इसे कुछ हद तक आने वाले बजट के रुझान का संकेत भी माना जाता है.
- Jul 22, 2024 16:05 IST
Economic Survey 2024 Live: APY और NPS में तेज रफ्तार ग्रोथ
Economic Survey 2024: आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक APY और NPS जैसी पेंशन स्कीम में तेज रफ्तार ग्रोथ देखने को मिली है. इन योजनाओं के सब्सक्राइबर्स की संख्या मार्च 2024 में करीब 7.36 करोड़ हो चुकी थी. इसके साथ ही देश की कुल आबादी में इन पेंशन स्कीम का कवरेज बढ़कर 5.3% हो गया है. Click here for details.
- Jul 22, 2024 12:41 IST
Economic Survey 2024 Live: FY25 में 6.5-7% रहेगी GDP ग्रोथ
आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान देश की जीडीपी विकास दर 6.5-7% रहने के आसार हैं. यह अनुमान सोमवार को लोकसभा में पेश आर्थिक सर्वेक्षण में जाहिर किए गए हैं.
- Jul 22, 2024 12:36 IST
Economic Survey 2024 Live: 12 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र
संसद का मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. उम्मीद है कि इस दौरान सरकार कम से कम 6 विधेयक पेश कर सकती है.
- Jul 22, 2024 12:31 IST
Economic Survey 2024 Live: आर्थिक सर्वेक्षण लोकसभा में पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण लोकसभा में पेश कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने देश के आर्थिक आंकड़ों का विवरण देने वाला स्टैटिस्टिकल अपेंडिक्स भी सदन के पटल पर रखा है. वित्त मंत्री कल यानी मंगलवार को केंद्र सरकार का पूर्ण बजट पेश करेंगी.
- Jul 22, 2024 11:12 IST
Economic Survey 2024 Live: इस बार सर्वे में किन बातों पर रहेगी नजर?
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने इस साल जुलाई में ही 2024-25 के लिए भारत का विकास दर का अनुमान 6.8% से बढ़ाकर 7% किया है. यह इजाफा देश के प्राइवेट कंजम्पशन पैटर्न में सुधार की वजह से किया गया है. खास बात ये है कि अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों के बावजूद ग्रामीण भारत के आंकड़े बेहतर रहे हैं. IMF की वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट ने 2025-26 के दौरान भारत की जीडीपी विकास दर का अनुमान 6.5% रखा है. ऐसे में सबकी नजर इस बात पर भी रहेगी कि आर्थिक सर्वेक्षण में सरकार मौजूदा वित्त वर्ष और आने वाले वर्षों के लिए जीडीपी ग्रोथ का क्या अनुमान पेश करती है.
- Jul 22, 2024 10:49 IST
Economic Survey 2024 Live: अर्थव्यवस्था के विश्लेषण की आधिकारिक तस्वीर
इकनॉमिक सर्वे में कही बातों को बजट में लागू करना जरूरी भले ही न हो, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बजट से पहले इकनॉमिक सर्वे ही देश की आर्थिक स्थिति का सबसे आधिकारिक और विस्तृत खाका एवं विश्लेषण पेश करता है. इसकी अहमियत इसलिए भी अधिक है कि यह तस्वीर केंद्र सरकार के ही एक अंग की तरफ से पेश की जाती है, इसलिए इसमें सरकार की सोच की झलक भी मिलती है. एक तरह से इकनॉमिक सर्वे में मौजूद टिप्पणियों और ब्योरों को भारतीय अर्थव्यवस्था के विश्लेषण की आधिकारिक तस्वीर भी कहा जा सकता है.
- Jul 22, 2024 10:44 IST
Economic Survey 2024 Live: इकनॉमिक सर्वे की अहमियत क्या है?
आर्थिक सर्वेक्षण को बजट से ठीक एक दिन पहले पेश किया जाता है और इसे बड़े पैमाने पर आने वाले बजट की दिशा का संकेत भी समझा जाता है. लेकिन यह बात भी साफ है कि आर्थिक सर्वेक्षण में अर्थव्यवस्था के बारे में जो आकलन और सिफारिशें पेश की जाती हैं, उन्हें बजट में लागू किया जाना जरूरी नहीं है.
- Jul 22, 2024 10:41 IST
Economic Survey 2024 Live : वित्त वर्ष 2022-23 से दोबारा एक वॉल्यूम में आने लगा सर्वे
वित्त वर्ष 2022-23 से आर्थिक सर्वेक्षण को एक बार फिर सिंगल वॉल्यूम में पेश किया जाने लगा. आम धारणा है कि उस साल इकनॉमिक सर्वे को तैयार और पेश करने के दौरान ही चीफ इकनॉमिक एडवाइजर के ओहदे पर नई नियुक्ति होने के कारण ऐसा हुआ. मौजूदा सीईए वी अनंत नागेश्वरन ने उस वक्त सर्वेक्षण के रिलीज होने से ठीक पहले ही जिम्मेदारी संभाली थी.
- Jul 22, 2024 10:36 IST
Economic Survey 2024 Live: वित्त वर्ष 2010-11 से दो वॉल्यूम में आने लगा आर्थिक सर्वेक्षण
वित्त वर्ष 2010-11 से 2021-22 के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण को दो वॉल्यूम में पेश किया गया. दूसरे वॉल्यूम में देश की अर्थव्यस्था पर चीफ इकनॉमिक एडवाइजर का नजरिया और उनका विश्लेषण पेश किया जाता था. इस वॉल्यूम में अर्थव्यवस्था के सामने मौजूद प्रमुख मुद्दों और चुनौतियां का जिक्र भी रहता था.
- Jul 22, 2024 10:33 IST
Economic Survey 2024 Live: कब पेश हुआ था देश का पहला आर्थिक सर्वेक्षण?
देश का पहला आर्थिक सर्वेक्षण वित्त वर्ष 1950-51 के लिए पेश किया गया था. 1964 तक इसे केंद्र सरकार के बजट के साथ ही पेश किया जाता था. लंबे समय तक इसमें एक ही वॉल्यूम होता था, जिसमें अर्थव्यवस्था के हर महत्वपूर्ण सेक्टर के लिए अलग-अलग चैप्टर रहते थे.
- Jul 22, 2024 10:30 IST
Economic Survey 2024 Live: क्या है इकनॉमिक सर्वे का मतलब?
जैसा कि इसके नाम से पता चलता है आर्थिक सर्वेक्षण या इकनॉमिक सर्वे में खत्म हो रहे वित्त वर्ष के दौरान देश की अर्थव्यस्था की स्थिति का खाका, आंकड़ों की मदद से पेश किया जाता है. इसे केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स की तरफ से तैयार किया जाता है. आर्थिक सर्वेक्षण को तैयार करने का पूरा काम मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Adviser - CEA) के मार्गदर्शन में होता है. एक बार तैयार होने के बाद वित्त मंत्री इसे मंजूरी देती हैं और फिर इसे जारी भी करती हैं.