/financial-express-hindi/media/media_files/D8xTDD5TQGyGOFO4djYj.jpg)
Taxation Budget 2024 Live: बजट पेश करने से एक दिन पहले अपनी पूरी टीम के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. (Photo : PTI)
Budget 2024 Income Tax Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश केंद्र सरकार के बजट (Union Budget 2024) में वेतनभोगी करदाताओं को कोई राहत नहीं दी है. वित्त मंत्री ने न तो इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Slabs 2024-25) में कोई बदलाव किया और न ही स्टैंडर्ड डिडक्शन या किसी टैक्स सेविंग उपाय में कोई संशोधन करने का प्रस्ताव रखा. सिर्फ कुछ छोटी और बरसों से विवादित पुरानी टैक्स डिमांड को कुछ शर्तों के साथ वापस लेने का एलान किया गया है. वित्त मंत्री ने कहा है कि इससे करीब 1 करोड़ करदाताओं को लाभ होगा.
वित्त मंत्री ने पहले भी कहा था कि चुनावी साल होने की वजह से यह एक वोट-ऑन-अकाउंट (Vote on Account) या अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) होगा, लिहाजा इसमें किसी बड़े एलान की संभावना नहीं है. आम तौर पर वोट ऑन अकाउंट में टैक्सेशन, खास तौर पर पर्सनल टैक्स से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव करने की परंपरा नहीं रही है, लेकिन 2019 के अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने इनकम टैक्स-पेयर्स (Income-Tax-Payers) को बड़ी राहतें दी थीं, जिसमें स्टैंडर्ड डिडक्शन में इजाफा और टैक्स रिबेट के जरिए 5 लाख रुपये तक की आय को टैक्स-फ्री करना शामिल है. यही वजह है कि इस बार भी टैक्स-पेयर सरकार से चुनावी तोहफे की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन वित्त मंत्री के इस बजट भाषण से उन तमाम लोगों को बड़ी निराशा हाथ लगी है.
- Feb 01, 2024 13:09 IST
Taxation Budget 2024 Live Updates: पुरानी, विवादित टैक्स डिमांड पर राहत का एलान
Taxation Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पर्सनल टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए इस बजट में सिर्फ एक बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि कई ऐसी छोटी, नॉन-वेरिफाइड (non-verified) और विवादित डायरेक्ट टैक्स डिमांड हैं, जो बरसों से लटकी हुई हैं. इनमें कई डिमांड तो 1962 से पेंडिंग हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसी पुरानी टैक्स डिमांड को वापस लेगी. यह लाभ 25 हजार रुपये तक की वैसी डिमांड पर मिलेगा जो वित्त वर्ष 2009-10 तक की हैं. इसी तरह जबकि वित्त वर्ष 2010-11 से 2014-15 तक की उन पुरानी विवादित डिमांड को भी वापस लिया जाएगा, जिनकी राशि 10 हजार रुपये तक है.
- Feb 01, 2024 12:14 IST
Taxation Budget 2024 Live Updates: पर्सनल टैक्स भरने वालों के लिए निराशाजनक रहा बजट
Taxation Budget 2024 Live Updates: पर्सनल टैक्स भरने वाले मिडल क्लास टैक्सपेयर्स के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह बजट निराशाजनक रहा है. वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स स्लैब या स्टैंडर्ड डिडक्शन में कोई फेर-बदल नहीं किया है. न ही टैक्स सेविंग इनवेस्टमेंट्स की लिमिट्स में कोई इजाफा किया गया है. होम लोन भरने वालों को भी कोई राहत नहीं दी गई है.
- Feb 01, 2024 10:12 IST
Taxation Budget 2024 Live Updates: न्यू टैक्स रिजीम में मिलेगा ये टैक्स बेनिफिट?
न्यू टैक्स रिजीम में फिलहाल ज्यादातर टैक्स बेनिफिट नहीं मिलते हैं. लेकिन अधिकांश एक्सपर्ट्स मानना है कि कम से कम NPS में सालाना 50 हजार रुपये तक के निवेश पर मिलने वाली टैक्स की छूट को नई टैक्स रिजीम में जरूर शामिल करना चाहिए. सीनियर सिटिजन्स को रिटायरमेंट के बाद आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐसा करना बेहद जरूरी है.
- Feb 01, 2024 10:00 IST
Budget 2024 Income Tax Live: होम लोन इंटरेस्ट पर डिडक्शन बढ़ेगा?
मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स काफी दिनों से मांग कर रहे हैं कि घरों की आसमान छूती कीमतों और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के मद्देनजर होम लोन इंटरेस्ट री-रेमेंट पर मिलने वाले डिडक्शन की 2 लाख रुपये की लिमिट को बढ़ाया जाना चाहिए. 2 लाख रुपये की यह लिमिट आखिरी बार 2014 में यानी अब से 10 साल पहले बढ़ाई गई थी. ऐसे में टैक्सपेयर्स के मन में सवाल है कि क्या वित्त मंत्री आज इस लिमिट को कम से कम 3 लाख रुपये करेंगी?
- Feb 01, 2024 09:05 IST
Taxation Budget 2024 Live Updates: टैक्स पेयर्स को बजट से क्या हैं उम्मीदें
आम करदाता इस बजट में वित्त मंत्री से जिन राहतों की उम्मीद कर रहे हैं उनमें स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बढ़ाना, नई टैक्स रिजीम में भी NPS में निवेश पर टैक्स छूट का लाभ देना, घर खरीदने वालों पर टैक्स का बोझ घटाना और कैपिटल गेन्स टैक्स के ढांचे को आसान बनाना शामिल है. करदाताओं की इन मांगों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
- Feb 01, 2024 08:59 IST
Budget 2024 Income Tax Live : क्या 2019 की तरह इस बार भी बढ़ेगा स्टैंडर्ड डिडक्शन
मोदी सरकार ने इससे पहले नौकरीपेशा इनकम टैक्स पेयर्स को स्टैंडर्ड डिडक्शन में इजाफा करके तोहफा देने का काम 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही किया था. उसके बाद से अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि इस दौरान महंगाई काफी बढ़ चुकी है. लिहाजा इस बार नौकरीपेशा टैक्स-पेयर फिर से उम्मीद कर रहे हैं कि चुनाव से पहले सरकार फिर से उन्हें राहत देने का काम कर सकती है. ज्यादातर लोगों का मानना है कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक कर देना चाहिए.
- Feb 01, 2024 08:53 IST
Taxation Budget 2024 Live Updates : इनकम टैक्स में क्या मिल सकती है राहत?
देश का नया बजट कुछ ही देर में पेश होने वाला है. ऐसे में पर्सनल इनकम टैक्स देने वाले करदाताओं के मन में सवाल है कि क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उन्हें कोई वैसा तोहफा देंगी, जैसा 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री ने दिया था? 2019 के अंतरिम बजट में पर्सनल इनकम टैक्स के मामले में कई अहम एलान हुए थे, जिनमें 5 लाख रुपये तक की आय को टैक्स रिबेट के जरिए टैक्स-फ्री करना और स्टैंडर्ड डिडक्शन (Standard Deduction) को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये करना सबसे अहम है.