/financial-express-hindi/media/post_banners/OwUPQGgIXx8LlBsOT4hc.jpg)
भारतीय बाजार में 4 जुलाई 2023 को नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च होगी. (एक्सप्रेस ड्राइव फोटो)
2023 Kia Seltos facelift India launch on July 4: किआ इंडिया अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV सेल्टोस का अपडेटेड वर्जन अगले महीने पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय बाजार में 4 जुलाई 2023 को नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च होगी. पुराने मॉडल की तुलना में फेसलिफ्ट में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा नई कार में मामूली कॉस्मेटिक अपडेट भी दिए गए होंगे. 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में और क्या कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं आइए उनपर एक नजर डालते हैं.
2023 Kia Seltos facelift: डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन के लिहाज से देखें तो किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में बड़े ग्रिल के साथ रि-डिजाइन किया गया फ्रंट फेसिया, DRLs के साथ अपडेटेड LED हेडलैंप और बंपर में बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें नए अलॉय व्हील और रिवर्क्ड टेललाइट्स भी होंगे. नई कार के अंदरूनी हिस्से में कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेटेड HVAC और मीडिया कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और भी नए अपडेट देखने को मिलेंगे.
2023 Kia Seltos facelift: इंजन और गियरबॉक्स
किआ सेल्टोस में मैकेनिकल तौर पर ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. इसमें 113 bhp पावर जनरेट करने वाला 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता रहेगा. लेटेस्ट सेल्टोस फेसलिफ्ट में एक नया और अधिक पावर 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प होगा जो 1.4-लीटर टर्बो यूनिट की जगह लेगा. पावरफुल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 158 bhp पावर जनरेट करेगा. इसमें ट्रांसमिशन के कई विकल्प देखने को मिलेंगे.
2023 Kia Seltos facelift: कीमत और मुकाबला
मौजूदा किआ सेल्टोस की बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है. उम्मीद है कि अपकमिंग फेसलिफ़्ट मॉडल की कीमत समान रेंज के आसपास होगी, हालांकि इसके टॉप-स्पेक मॉडल की एक्सशोरूम कीमत का आंकड़ा 20 लाख रुपये के पार जा सकता है. लेटेस्ट किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च के बाद बाजार में उपलब्ध हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara), फॉक्सवैगन ताइगुन (Volkswagen Taigun), स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.
(Article : Shakti Nath Jha)