/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/03/aadhaar-update-charges-2025-10-03-09-41-45.jpg)
1 अक्टूबर 2025 से आधार कार्ड अपडेट से जुड़ी नई फीस लागू हो चुकी है. (Image: X/@UIDAILucknow)
Aadhaar Update New Charges: आधार कार्ड को अपडेट कराना अब पहले से महंगा हो गया है. UIDAI ने 1 अक्टूबर 2025 से आधार अपडेट की फीस में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे करोड़ों कार्डधारकों को अब सामान्य एवं बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ज्यादा शुल्क देना पड़ेगा. डोक्यूमेंट अपडेट की मुफ्त सुविधा भी सीमित तारीख तक ही उपलब्ध रहेगी. ऐसे में यदि आधार में किसी भी तरह का अपडेट करवाना चाहते हैं, तो इन नए शुल्कों और शर्तों को जानना बेहद जरूरी है.
आधार अपडेट के नए चार्ज क्या हैं?
आधार अपडेट चार्ज इनके लिए 30 सितंबर 2026 तक है माफ
अगर फोटो, फिंगरप्रिंट, आइरिस जैसे बायोमेट्रिक अपडेट 5 से 7 साल या 15 से 17 साल की उम्र में एक बार किया जाता है तो यह बिल्कुल मुफ्त है. अन्य किसी भी आयु वर्ग के लिए या बार-बार करवाने पर 125 रुपये शुल्क लगेगा. हालांकि 7 से 15 साल तक के बच्चों के लिए यह फीस 30 सितंबर 2026 तक माफ है.
नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या ईमेल जैसे डेमोग्राफिक अपडेट के लिए अब 75 रुपये देने होंगे. लेकिन अगर यह बायोमेट्रिक अपडेट के साथ किया जा रहा है तो कोई अलग शुल्क नहीं लगेगा.
पते और पहचान से जुड़े डाक्युमेंट अपडेट 14 जून 2026 तक है फ्री
डोक्यूमेंट अपडेट की सुविधा myAadhaar पोर्टल पर 14 जून 2026 तक मुफ्त है. इसके बाद या आधार सेंटर पर यह सुविधा लेने पर 75 रुपये चुकाने होंगे.
क्यों बढ़ाए गए हैं शुल्क?
UIDAI ने आधार के अपडेट चार्ज में वृद्धि की है ताकि सेवा की गुणवत्ता को बरकरार रखा जा सके और समय पर अपडेट करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके. खर्चों में बढ़ोतरी और संसाधनों की लागत के चलते यह कदम उठाया गया है.
किन बातों का रखें ध्यान?
जिनका आधार 10 साल पुराना हो गया है और इस दौरान एक बार भी अपडेट नहीं हुआ है, उन्हें डाक्युमेंट जमा करवा कर नया चार्ज देना होगा.
समय पर अपडेट न कराने पर आधार बेस्ड सेवाएं लेने में परेशानी आ सकती है.
नाम, जन्मवर्ष, पते का सही डॉक्यूमेंट साथ रखें, वेरिफिकेशन के लिए इनकी जरूरत जरूर पड़ेगी.
Also read : Largecap vs Midcap : निवेश के लिए बेस्ट लार्जकैप और मिडकैप शेयरों की फुल लिस्ट
अगर आधार कार्ड में कोई भी बदलाव करवाने की सोच रहे हैं तो इन नई फीस और शर्तों की पूरी जानकारी अवश्य रख लें, ताकि आगे कोई असुविधा न हो. अब हर अपडेट आपकी जेब पर ज्यादा असर डाल सकता है, इसीलिए जल्दी और ऑनलाइन तरीकों का लाभ उठाएं, जहां तक फ्री सुविधा है.