/financial-express-hindi/media/post_banners/EhD14cBenvJL7lLCH1Bs.jpg)
दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आठवीं बार समन भेजकर आज यानी सोमवार को बुलाया था.
दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आठवीं बार समन भेजकर आज यानी सोमवार को बुलाया था. समन पर सीएम केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर कहा है कि वह जांच एजेंसी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं. ईडी से उन्होंने कहा कि भले ही समन अवैध है लेकिन मैं सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं. केजरीवाल ने 12 मार्च के बाद की तारीख मांगते हुए कहा कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवालों का जवाब देंगे.
सीएम केजरीवाल पहले भी ईडी के समन को बचा चुके हैं अवैध
इससे पहले ईडी ने सीएम केजरीवाल को सात समन भेज चुकी है, लेकिन उन्होंने इन समन को अवैध बताया था और वह केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. उन्होंने एजेंसी से कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय को समन जारी करने से पहले इस मामले में अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने दोहराया कि समन 'अवैध' हैं लेकिन फिर भी वह जांच एजेंसी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं. केजरीवाल को 16 मार्च को शहर की एक अदालत के सामने भी पेश होना है. अदालत ने समन को नजरअंदाज करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक शिकायत के मामले में केजरीवाल से व्यक्तिगक रूप से पेश होने को कहा है.
वहीं दूसरी तरफ आज दिल्ली विधानसभा में बजट पेश होना है. दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को बजट पेश करने से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मां और पत्नी से आशीर्वाद लिया. सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. उन्होंने गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. पिछले साल कैलाश गहलोत ने दिल्ली का बजट प्रस्तुत किया था. आतिशी को पिछले साल मार्च में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था और वह आज अपना पहला बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘2015 से 2022 तक हर साल मनीष जी का बजट भाषण सुना है. मैं आज जब उनकी अनुपस्थिति में बजट पेश करने जा रही हूं, तो उससे पहले मनीष जी की पत्नी और उनकी माताजी से आशीर्वाद लिया.