scorecardresearch

इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गोवा से 2 शूटर गिरफ्तार

इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या मामले में गोवा में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष राठी की 25 फरवरी को राज्य के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या मामले में गोवा में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष राठी की 25 फरवरी को राज्य के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Nafe Singh Rathee

झज्जर पुलिस ने इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी मर्डर केस में फरार 4 आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. (Image: X/@Naferathi)

इंडियन नेशनल लोकदल यानी इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में गोवा में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष राठी की 25 फरवरी को राज्य के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिला पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान में गोवा से पकड़ा गया. झज्जर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित जैन ने शनिवार को कहा था कि मामले में शामिल सभी चार शूटर की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

गोवा से दो शूटर गिरफ्तार

दिल्ली और हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में, पिछले महीने इनेलो के राज्य प्रमुख नफे सिंह राठी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने वाले दो शूटरों को रविवार देर रात गोवा के एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान सौरभ और आशीष के रूप में की गई है और उन पर कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान से जुड़े होने का संदेह है, जिसके बारे में माना जाता है कि वह ब्रिटेन में है.

Advertisment

Also Read : PM Modi Full Schedule: मिशन मोड में पीएम मोदी, अगले 10 दिनों में 12 राज्यों के 29 कार्यक्रमों में होंगे शामिल, फुल शेड्यूल

आरोपियों का पता बताने वाले के लिए हुआ था इनाम का एलान 

झज्जर पुलिस ने 2 मार्च को हरियाणा के इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या में शामिल आरोपियों के बारे में जानकारी देने के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. इस मामले में गोवा से गिरफ्तार दो लोगों के अलावा पुलिस नकुल और अतुल की तलाश कर रही है.

जांच अधिकारियों का कहना है कि वे 25 फरवरी को हरियाणा के बहादुरगढ़ में रेलवे क्रॉसिंग के पास राठी की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटरों की पहचान और संभावित ठिकानों का पता लगाने के लिए संदिग्धों और एफआईआर में नामित सभी लोगों से पूछताछ कर रहे थे. एफआईआर में जिन भाजपा नेताओं के नाम हैं, उनसे झज्जर पुलिस की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम ने भी पिछले कुछ दिनों में कई घंटों तक पूछताछ की है. उन्होंने बताया कि कथित तौर पर यूके स्थित गैंगस्टर कपिल सांगवान द्वारा अपलोड की गई सोशल मीडिया पोस्ट जिसमें उसने राठी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, पुलिस द्वारा सत्यापित और जांच की जा रही है.

Also Read : Farmers Protest: बुधवार को दिल्ली की ओर बढ़ेंगे किसान, 10 मार्च को देशभर में रेल रोको अभियान

राठी के परिवार के सदस्यों को भी इस हफ्ते की शुरुआत में धमकी भरे कॉल और संदेश मिले थे और उन्होंने कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने उस सिलसिले में राजस्थान से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है. इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला और राठी के परिवार के सदस्य इनोल नेता की हत्या को 'राजनीतिक हत्या' (पॉलिटिकल मर्डर) बता रहे हैं. चौटाला और राठी के परिवार के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया था कि इनोले प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई थी और पुलिस और राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उन्हें कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की गई.

Haryana