/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/24/7Kuei10XCzqOiDOgcaOq.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मुकुल देव. (Image: IE File)
मशहूर बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव के निधन की खबर आ रही है. मुकुल की करीबी दोस्त व एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल (Actress and close friend Deepshikha Nagpal) ने सोशल मीडिया पर यह खबर पुष्टि की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिनेता की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा - मुझे यकीन नहीं हो रहा Muks. RIP." मुकुल देव 54 साल के थे.
मुकुल देव ने सन ऑफ सरदार (Son of Sardar), आर राजकुमार (R Rajkumar), जय हो (Jai Ho) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था. वह अपनी दमदार एक्टिंग और अलग-अलग तरह के रोल निभाने के लिए जाने जाते थे.
मुकुल देव ने 1990 के दशक में अपना फिल्मी सफर शुरू किया था और जल्दी ही अपनी काबिलियत से लोगों का ध्यान खींचा. उन्होंने चाइना गेट और क़यामत: सिटी अंडर थ्रेट जैसी फिल्मों में भी काम किया. उनके कई किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. उनके अचानक चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स में भारी दुख है. कई कलाकार और फिल्म जगत के लोग सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
मृत्यु की क्या रही वजह?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता मुकुल देव पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और आईसीयू में भर्ती थे. हालांकि, उनकी मृत्यु का सटीक कारण अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है. मुकुल देव का जाना बॉलीवुड के लिए एक बड़ी क्षति है. उनकी बहुमुखी प्रतिभा और मेहनत को सभी याद करेंगे. अभी उनकी मौत का कारण सामने नहीं आया है. उनके परिवार और फैंस के लिए यह बहुत दुखद समय है.
मुकुल देव इन फिल्मों और टीवी शो में आए थे नजर
मुकुल देव ने हिंदी, पंजाबी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन में भी अपने अभिनय से पहचान बनाई थी. उनकी प्रमुख फिल्मों में 'सोन ऑफ सरदार', 'आर... राजकुमार' और 'जय हो' शामिल हैं. वे अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई थे. मुकुल देव की अंतिम फिल्म 'एंथ द एंड' थी, जो 2022 में रिलीज़ हुई थी. इसके अलावा, वे एक प्रशिक्षित पायलट और एविएशन ट्रेनर भी थे, जो उनके जीवन का कम ज्ञात पहलू था. उनकी असामयिक मृत्यु से फिल्म और टेलीविजन उद्योग में शोक की लहर है.
फिल्में
दस्तक - Dastak (1996) – यह उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने लीड रोल किया।
किला - Qila (1997)
वजूद - Wajood - (1998) – इसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया।
ये रास्ते हैं प्यार के - Yeh Raaste Hain Pyaar Ke - (2001)
ओम जय जगदीश - Om Jai Jagadish - 2002
जन्नत - Jannat - (2008) – इसमें उन्होंने ACP वाघमारे का किरदार निभाया।
यमला पगला दीवाना - Yamla Pagla Deewana - (2010) – पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए।
सन ऑफ सरदार - Son of Sardaar- (2012) – "विक्की" नाम का अहम किरदार निभाया।
आर… राजकुमार - R... Rajkumar- (2013) – पुलिस अफसर की भूमिका निभाई।
जय हो - Jai Ho - (2014) – सलमान खान के साथ सपोर्टिंग रोल में थे।
एंथ द एंड - Anth The End - (2022)
टीवी शोज
कहीं दिया जले कहीं जीया (Kahin Diyaa Jale Kahin Jiyaa) (Zee TV)
Ssshhhh...Koi Hai – हॉरर शो (Star Plus)
21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897 (21 Sarfarosh: Saragarhi 1897) – इसमें गुल बादशाह का दमदार रोल किया।
मुकुल देव ने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने 'यारां नाल बहारां' और 'धरती' जैसी पंजाबी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं। वहीं साउथ इंडियन सिनेमा में उन्होंने अक्सर विलेन या पुलिस अफसर के किरदार निभाए.