/financial-express-hindi/media/post_banners/wY65SlFQvgcsBSWSspME.jpg)
हिंदी भाषी इलाको में दूसरे दिन इस फिल्म ने करीब 37 करोड़ रुपये की कमाई की
Adipurush Box Office Collection Day 2: पौराणिक ग्रंथ रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड कलेक्शन जारी है. ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 140 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी यह फिल्म रिलीज के दूसरे दिन देश के भीतर लगभग 65 करोड़ रुपये की कमाई की. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने यह जानकारी दी. इस रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म आदिपुरुष ने दूसरे दिन हिंदी भाषा में 37 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसने तेलुगु भाषी राज्यो में दूसरे दिन 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष इसी शुक्रवार 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार प्रभास राम, कृति सेनन सीता और सैफ अली खान रावण के रुप में सिने पर्दे पर अपना किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं.
दो दिन में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 240 करोड़
फिल्म आदिपुरुष को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही काफी आलोचनाओं और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, खासतौर पर इसके विजुअल इफेक्ट्स और डायलॉग्स को लेकर. छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में फिल्म के प्रदर्शन पर राष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
#Adipurush: Despite Negativity on the film, Today holding well and Tomorrow’s advance is solid. Both Hindi & Telugu. WW 60% Theatrical Recovery can happen in Weekend itself!! pic.twitter.com/IsZiOuNbTo
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) June 17, 2023
मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टी-सीरीज़ के मुताबिक फिल्म आदिपुरुष ने अपने रिलीज के दूसरे दिन दुनिया भर में कुल 100 करोड़ रुपये की कमाई की. महज दो दिनों में वर्ल्डवाइड यह फिल्म 240 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसने शाहरूख खान की फिल्म पठान के दो दिने के नेट कलेक्शन 219 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर चुकी है.
Adipurush continues to mesmerise audiences worldwide, surpassing expectations with a bumper opening of ₹140 CR on Day 1, it adds ₹100 CR on Day 2, taking the total collection to a phenomenal ₹240 CR in just two days! Jai Shri Ram 🙏https://t.co/0gHImE23yj#Prabhas@omraut… pic.twitter.com/EOCb2GroSQ
— T-Series (@TSeries) June 18, 2023
इस लिस्ट में फिल्म आदिपुरुष को मिली है चौथी रैंक
दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिल्म आदिपुरुष की ओपनिंग डे कमाई की फेहरिस्त में चौथे रैंक पर है. इस लिस्ट टॉप 3 फिल्में- आरआरआर, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन, केजीएफ: चैप्टर 2 शामिल है. फिल्म RRR ने रिलीज के पहले दिन लगभग 222 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन और केजीएफ: चैप्टर 2 ने ओपनिंग डे पर क्रमशः 214 करोड़ रुपये व 164.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पौराणिक ग्रंथ रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सनोन और रावण के रूप में सैफ अली खान पर्दे पर नजर आ रहे हैं. फिल्म में सनी सिंह और देवदत्त नाग भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 500 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है. द इंडियन एक्सप्रेस की फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता ने फिल्म द इंडियन एक्सप्रेस की फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता ने फिल्म आदिपुरुष को 5 में से 2.5 स्टार दिए.