scorecardresearch

Housefull 5 Collection : अक्षय की हाउसफुल पहले ही वीकेंड में होगी दूसरी बड़ी फिल्म, सलमान की सिकंदर को करेगी पीछे?

Housefull 5 Box Office Collection: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने पहले दिन 24.35 करोड़, दूसरे दिन 32.38 करोड़ और तीसरे दिन अब तक 22.18 करोड़ रुपये, यानी करीब कुल 79 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

Housefull 5 Box Office Collection: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने पहले दिन 24.35 करोड़, दूसरे दिन 32.38 करोड़ और तीसरे दिन अब तक 22.18 करोड़ रुपये, यानी करीब कुल 79 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
housefull 5 Box Office Collection Day 3

अपने पहले वीकेंड में कॉमेडी से भरपूर फिल्म Housefull 5 बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. Photograph: (X/@NGEMovies)

Housefull 5 Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर हलचल मची हुई है! अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 ने तमाम आलोचनाओं और मिली-जुली समीक्षाओं के बावजूद टिकट खिड़की पर जोरदार प्रदर्शन किया है. पहले दो दिनों में ही फिल्म ने करीब 52–54 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जिससे यह 2025 की टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड फिल्मों में अपनी जगह बना चुकी है और अब नजरें टिकी हैं रविवार के आंकड़ों पर, जो यह तय करेंगे कि हाउसफुल 5 सलमान खान की सिकंदर को पछाड़ पाएगी या नहीं.

क्या सलमान की सिकंदर को कर देगी पीछे?

सलमान खान की एक्शन से भरपूर फिल्म सिकंदर ने अपने पहले वीकेंड में 86.4 करोड़ की कमाई की थी और इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनी थी. अब हाउसफुल 5 के पास यह मौका है कि वह रविवार को लगभग 32–35 करोड़ की कमाई करके इस रिकॉर्ड को तोड़ दे.

Advertisment

दिलचस्प बात यह है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले ही सनी देओल की जाट (40.62 करोड़) और अजय देवगन की रेड 2 (73.83 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. अगर रविवार की कमाई उम्मीद के मुताबिक रही, तो हाउसफुल 5 न सिर्फ सिकंदर को टक्कर देगी, बल्कि टॉप 3 की रेस में और भी ऊपर पहुंच सकती है.

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन 24.35 करोड़ रुपये कलेक्शन के साथ जोरदार ओपनिंग की. दूसरे दिन फिल्म ने 32.38 करोड़ रुपये बटोरे. तीसरे दिन यानी रविवार को अबतक 22.18 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. कुल मिलाकर अपने पहले वीकेंड में फिल्म ने अबतक 79 करोड़ की कमाई कर ली है. सिनेमाघरों में शनिवार की तुलना में आक्युपेंसी बेहतर बताई जा रही है. ऐसे में शुक्रवार और शनिवार के मुकाबले छुट्टी वाले दिन कलेक्शन ज्यादा होने की उम्मीद है.

Also read: Maruti Dzire बिक्री में नंबर 1, SUV सेगमेंट में Creta और Scorpio का जलवा, ये हैं देश में बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियां

फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और यह हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी की पांचवीं कड़ी है, जिसमें भरपूर कॉमेडी, म्यूजिक और सितारों की भरमार है. फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है - दो अलग-अलग एंडिंग. Housefull 5A और Housefull 5B, दोनों वर्जन थिएटर्स में एक साथ रिलीज हुए हैं, जिससे दर्शकों को डबल एंटरटेनमेंट मिल रहा है. कहानी की बात करें तो एक क्रूज पर होता है एक अरबपति रंजीत का मर्डर. मरने से पहले वह अपनी दौलत "जॉली" को देने की बात करता है, लेकिन क्रूज़ पर तीन जॉली हैं - अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन. वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड्स भी शक के घेरे में हैं. क्या है असली रहस्य? यही है फिल्म का असली मसाला!

यह फिल्म सजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala), वारदा नाडियाडवाला और फिरूजी खान द्वारा नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है. जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन के अलावा फरदीन खान, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडिस, डिनो मोरिया और साउंडरिया शर्मा जैसे दिग्गज कलाकार हैं.

Box Offce Collection Akshay Kumar