/financial-express-hindi/media/media_files/O3NNCNEyDffDRAPB6NTS.jpg)
31 मार्च चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन है और इस दिन रविवार पड़ रहा है. ऐसे में सेंट्रल बैंक के निर्देश पर सभी एजेंसी बैंक खुले रहेंगे.
All Agency Banks to remain open for public on Sunday: चालू वित्त वर्ष (FY2023-24) का आखिरी दिन 31 मार्च है. इस लिहाज से सरकार के अनुरोध पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सरकारी कामकाज के लिए सभी एजेंसी बैंकों को खुले रखने के लिए कहा है. इस महीने 20 मार्च को जारी एक नोटिफिकेशन में RBI ने बताया था कि भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को रविवार 31 मार्च, 2024 को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है. ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके.
सेंट्रल बैंक ने अपने इसी बयान में कहा कि इसी तरह एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं खुली रखें. आरबीआई के इस फैसले के बाद रविवार को भी एजेंसी बैंक शाखा में जाकर ग्राहक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं. कल के दिन अन्य पेमेंट करने के इच्छुक व्यक्ति ऐसा कर सकेंगे.
31 मार्च को भी इन बैंकों में होगा कामकाज
31 मार्च को खत्म हो रहे फाइनेंशियल ईयर को देखते हुए सेंट्रल बैंक ने सभी बैंकों को रविवार को खुले रखने के आदेश दिए हैं. एजेंसी बैंकों में 12 सरकारी बैंकों समेत कुल 33 बैंक शामिल हैं. इसमें एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत सारे प्रमुख बैंक है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us