scorecardresearch

अप्रैल में ईद, रामनवमी समेत पड़ रहे हैं कई त्योहार, 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां चेक करें हॉलिडे लिस्ट

आरबीआई के मुताबिक अप्रैल 2024 में सिर्फ 16 दिन बैंकों में कामकाज होंगे. राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण अप्रैल में कुल 14 दिन बैंक तक बंद रहेंगे.

आरबीआई के मुताबिक अप्रैल 2024 में सिर्फ 16 दिन बैंकों में कामकाज होंगे. राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण अप्रैल में कुल 14 दिन बैंक तक बंद रहेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bank Holiday on Good Friday 2025, bank holiday on good friday, bank holiday on good friday April 18, bank holiday 2025, bank holiday in India 2025, bank holidays in April 2025, bank holidays List, bank closed on good friday

अप्रैल में ईद, रामनवमी जैसे कई त्योहार पड़ रहे हैं. इन त्योहारों के कारण देश के तमाम हिस्सो में सरकारी और प्राइवेट सभी बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holidays in April 2024: अगले हफ्ते से अप्रैल महीने की शुरूआत हो जाएगी. अगर आपने अप्रैल महीने के लिए बैंक से जुड़े कामकाज टॉल रखा है तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट देख लीजिए. दरअसल अप्रैल में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार की बैंक बंदी और रविवार की सप्ताहिक छुट्टी भी शामिल है. इसके अलावा देश के अलग-अगल हिस्सों में स्थानीय महत्व वाले मौकों पर बैंक बंद रहने वाले हैं. 

अप्रैल में ईद, रामनवमी जैसे तमाम प्रमुख त्योहार पड़ रहे हैं. आरबीआई के मुताबिक अगल महीने सिर्फ 16 दिन बैंकों में कामकाज होंगे. राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण अप्रैल में कुल 14 दिन बैंक तक बंद रहेंगे. वहीं नए वित्त वर्ष के शुरू होने पर बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग के कारण 1 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा ईद के कारण देश में कई जगहों पर 10 और कई राज्यों में 11 अप्रैल को छुट्टी रहेगी. राम नवमी के अवसर पर 17 अप्रैल को देश के कई हिस्सों में सरकारी और प्राइवेट बैंकों में कामकाज ढप रहेंगे. अप्रैल में किस तारीख को देश के किस हिस्से में बैंक बंद रहने वाले हैं यहां पूरी लिस्ट एक नजर देखिए.

Advertisment

Also Read : Bharat Ratna: कर्पूरी ठाकुर, कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन सहित 4 शख्सियतों को मरणोपरांत मिला भारत रत्न, आडवाणी को कल राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी सम्मानित

इन खास मौकों पर देश के कई हिस्सों बैंक रहेंगे बंद (Bank Holiday in April 2024)

1 अप्रैल 2024 
वित्त वर्ष 2023-24 खत्म होने पर बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में 1 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी.

5 अप्रैल 2024
बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और Jumat-ul-Vida की वजह से हैदराबाद - तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में  इस दिन बैंक बंद रहेगा

9 अप्रैल 2024- गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

10 अप्रैल 2024- ईद की वजह से कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे.

11 अप्रैल 2024- ईद की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

15 अप्रैल 2024- हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेगा.

17 अप्रैल 2024- श्री राम नवमी के त्योहार पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेगा.

20 अप्रैल 2024- गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

Also Read : केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रविवार को दिल्ली में विपक्षी गठबंधन का महाजुटान, राहुल गांधी, पवार, ठाकरे समेत ये नेता रैली में होंगे शामिल

वीकेंड के चलते 6 दिन बैंक रहेंगे बंद 

7 अप्रैल 2024- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

13 अप्रैल 2024- महीने के दूसरे शनिवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

14 अप्रैल 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

21 अप्रैल 2024- रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

27 अप्रैल 2024- चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

28 अप्रैल 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी

बैंकों में छुट्टियां रहने बावजूद ऑनलाइन और ATM की सभी सेवाएं जारी रहती है. मार्च की तरह अप्रैल में भी 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी. अगर आपको छुट्टी के दिन बैंक से जुड़े काम हो तो आप घर बैठे ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा आप क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते है.

Bank Holidays