scorecardresearch

इस ट्रक ड्राइवर के यूट्यूब पर 15 लाख फॉलोअर, उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने तारीफ में कही ये बात

राजेश रवानी ड्राइवर होने के साथ-साथ फूड व ट्रैवल ब्लॉगर भी हैं. यूट्यूब पर राजेश के 14.7 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. आनंद महिंद्रा ने एक्स पर राजेश रवानी का वीडियो साझा कर मोटिवेशन लेने की बात कही है.

राजेश रवानी ड्राइवर होने के साथ-साथ फूड व ट्रैवल ब्लॉगर भी हैं. यूट्यूब पर राजेश के 14.7 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. आनंद महिंद्रा ने एक्स पर राजेश रवानी का वीडियो साझा कर मोटिवेशन लेने की बात कही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rajesh Rawani Anand Mahindra

यूट्यूब (YouTube) पर राजेश रवानी के 1.47M यानी लगभग 14.7 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. (Imge: FE, Instagram, Altered by FE)

Anand Mahindra: सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट की वजह से सुर्खियों में बने रहने वाले आनंद महिंद्रा ने अब एक ट्रक ड्राइवर का वीडियो शेयर किया हैं. दिग्गज कारोबारी ने पोस्ट के जरिए ड्राइवर की तारीफ की है. अपने पोस्ट में वीडियो साझा कर उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 25 साल से अधिक समय से ट्रक चला रहे राजेश रवानी ने व्लॉगिंग करना शुरू किया. ड्राइविंग के साथ-साथ वह फूड और ब्लॉग बनाने हैं. इस काम की वजह से वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं.

उम्र कितनी भी हो नई तकनीक अपनाने में नहीं होती देर: आनंद महिंद्रा

बिलेनियर आनंद महिंद्रा ने पोस्ट में कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब (YouTube) पर उनके 1.5M यानी 15 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपनी कमाई से एक नया घर खरीदा है. उन्होंने यह साबित किया है कि चाहे आपकी उम्र कितनी भी हो या आपका पेशा कितना भी मामूली क्यों न हो, नई तकनीक को अपनाने और खुद को नया रूप देने में कभी देर नहीं होती है.

Advertisment

Also Read : Ather Rizta vs TVS iQube: बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन? बैटरी, रेंज, कीमत और फीचर्स देखकर करें फैसला

यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर राजेश के इतने हैं फॉलोवर्स

आनंद महिंद्रा ने एक्स पर राजेश रवानी का एक वीडियो साझा कर मोटिवेशन लेने की बात कही है. राजेश रवानी ड्राइवर होने के साथ-साथ फूड व ट्रैवल ब्लॉगर भी हैं. खबर लिखने तक व्लॉगर राजेश के यूट्यूब पर 14.7 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुते हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर इनके 8.16 लाख फॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर राजेश का वीडियो वायरल हो जाता है. लोग इनके खाना बनाने के अंदाज के दीवाने हैं.

Anand Mahindra