scorecardresearch

Ather Rizta vs TVS iQube: बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन? बैटरी, रेंज, कीमत और फीचर्स देखकर करें फैसला

Ather Rizta vs TVS iQube: एथर एनर्जी का पहला फैमिली स्कूटर एथर रिज्टा है. हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किए गए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला TVS iQube से है.

Ather Rizta vs TVS iQube: एथर एनर्जी का पहला फैमिली स्कूटर एथर रिज्टा है. हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किए गए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला TVS iQube से है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ather rizta vs tvs iqube electric scooter

अगर आप फैमिली स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां लेटेस्ट एथर रिज्टा और TVS iQube के बीच अतंर देखकर फैसला लें सकते हैं.

TVS iQube अपने डायमेंशन, स्पेस और स्वभाव के कारण एक परफेक्ट फैमिली स्कूटर साबित हुआ है. भारतीय बाजार में रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के साथ एथर भी अब इस क्लब का हिस्सा बन गया है. Ather Rizta एथर एनर्जी का पहला फैमिली स्कूटर है. हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किया गया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर का TVS iQube से कड़ा मुकाबला है. दोनों में से किसी एक खरीदने का फैसला करने से पहले यहां कीमत, रेंज, बैटरी समेत जरूरी फीचर्स यहां देख सकते हैं.

Ather Rizta vs TVS iQube: बैटरी स्पेसिफिकेशन

बैटरी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एथर रिज्टा में दो बैटरी विकल्प- 2.9kWh यूनिट और 3.7kWh यूनिट मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि 2.9kWh कैपेसिटी की बैटरी से लैस एथर रिज्टा एक बार फुल चार्ज पर 123 किमी ड्राइविंग रेंज (IDC) देने में सक्षम है जबकि 3.7kWh कैपेसिटी की बैटरी वाला एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather Rizta) सिंगल चार्ज पर 160 किमी (IDC) चलेगा. लेटेस्ट एथर ई-स्कूटर को अधिकतम 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार स दौड़ाया जा सकता है. बात करें चार्जिंग टाइम की तो 2.9kWh बैटरी वाले एथर रिज्टा को 6 घंटे 40 मिनट चार्ज किया जा सकता है. जबकि 3.7kWh बैटरी वाले इस स्कूटर को फुल चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट वक्त लगेगा.

Advertisment
SpecificationsRiztaiQube
Battery2.9kWh | 3.7kWh3kWh | 4.5kWh
Range123km | 160km100km | 145km
Recharge Time6.4 hrs | 4.3 hrs4.3 hrs | 4 hrs
Top Speed80 kmph78 kmph | 82 kmph

TVS iQube तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. ये स्कूटर दो बैटरी विकल्प- 4.5kWh यूनिट और 3kWh यूनिट में उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि 3kWh कैपेसिटी वाला टीवीएस स्कूटर एक बार फुल चार्ज पर 100 किमी रेंज और 4.5kWh बैटरी वाला स्कूटर सिंगल चार्ज पर 145 किमी रेंज देने में सक्षम होगा. इस स्टूटर को अधिकतम 78-82 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भगाया जा सकेगा.

Also Read : FADA: भारत में ऑटो सेक्टर में जारी है रिकवरी, FY24 में पैसेंजर व्‍हीकल्‍स के रजिस्‍ट्रेशन में 8% आया उछाल

Ather Rizta vs TVS iQube: कीमत

एथर एनर्जी ने 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरुआती कीमत पर अपने नए रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. एथर की ओर से नए ईवी रिज्टा को दो वेरिएंट - रिज्टा एस और रिज्टा जेड में पेश किया गया है. अब एथर रिज्टा 1.24 लाख रुपये से 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच की कीमत पर उपलब्ध है. वहीं दिल्ली में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.34 लाख से 1.40 लाख की कीमत (एक्स-शोरूम) रेंज में उपलब्ध है.

Also Read : RBI Monetary Policy Update: रेपो रेट 6.50% पर बरकरार, FY25 में GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान

Ather Rizta vs TVS iQube: फीचर्स

Ather Rizta में कई फीचर्स मिलते हैं. इसमें 450 सीरीज के ज्यादातर फीचर्स दिए गए हैं. वेरिएंट के आधार पर इसमें TFT डैश या LCD मिलता है. लेटेस्ट एथर स्कूटर में फोन कनेक्टिविटी,फाल-सेफ फंक्शन, स्किड कंट्रोल, हिल होल्ड, मैजिक ट्विस्ट फंक्शन, डबल राइड मोड, LED लाइटिंग और 56 लीटर का कंबाइंड स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं. हार्डवेयर की बात करें तो Rizta में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क, फ्रंट वाले हिस्से में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक, मोनोशॉक और एसेसरीज (accessories) चयन विकल्प के साथ आते हैं.

Ather 450X vs Ola S1 Pro vs TVS iQube: इनमें से कौन सा ई-स्कूटर खरीदें? फैसला करने से पहले चेक करें कीमत, रेंज समेत सारे डिटेल

Ather Rizta के प्रतियोगी TVS iQube में TFT डैश मिलता है. इसको एक समर्पित मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से नेविगेशन, कॉल अलर्ट, जियो-फेंसिंग और बहुत कुछ जैसे कई कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में TFT डैश मिलता है. रिज़्टा के समान, iQube में भी डबल राइड मोड मिलते हैं, हालांकि, एथर में फीचर्स और सेफ्टी विकल्पों की एक लंबी लिस्ट है, जिन्हें बनाए रखने के लिए iQube को संघर्ष करना पड़ता है.

Ather Energy