scorecardresearch

Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा ने दिया ऑफर, करना चाहते हैं स्टॉर्टअप तो आपके काम की है खबर

भारत के दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा ने उद्घमियों (एंटरप्रेन्योर) को ऑफर दिया है. अगर कोई नदियों की सफाई के लिए इस्तेमाल हो रहे ऑटोनॉमस रोबोट को तैयार करने का स्टॉर्टअप करना चाहे तो वह पैसे लगाएंगे.

भारत के दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा ने उद्घमियों (एंटरप्रेन्योर) को ऑफर दिया है. अगर कोई नदियों की सफाई के लिए इस्तेमाल हो रहे ऑटोनॉमस रोबोट को तैयार करने का स्टॉर्टअप करना चाहे तो वह पैसे लगाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
anand mahindra

आनंद महिंद्रा ने हिस्टोरिक विड्स (Historic Vids) एक्स अकाउंट द्वारा शेयर किए गए वीडियो को कैप्शन देकर पोस्ट किया है. (Image: Express/Screengrab/Historic Vids)

नदियों की सफाई को लेकर सरकारें और अन्य संस्थाओं द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं. अगर आप भी इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. इसके लिए भारत के दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा (Aanand Mahindra) आपकी मदद करेंगे. अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर एक वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने खुद ये बात कही है.

स्टॉर्टअप करने का बेहतर मौका, आनंद महिंद्रा ने दिया ऑफर

आनंद महिंद्रा ने हिस्टोरिक विड्स (Historic Vids) एक्स अकाउंट द्वारा शेयर किए गए वीडियो को कैप्शन देकर पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि नदियों की सफाई में ऑटोनॉमस रोबोट इस्तेमाल किए जा रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा क्या लगता है इस ऑटोनॉमस रोबोट को चीन ने तैयार किया है? अगर ऐसा है तो हमें भी ऐसे रोबोट तैयार करने की जरूरत है और इस पर अभी से विचार करना चाहिए. उन्होंने स्टॉर्टअप्स का ऑफर दिया है. इसी पोस्ट में लिखा है कि अगर कोई इस तरह के ऑटोनॉमस रोबोट के लिए स्टार्टअप्स करने की शुरूआत करने की सोच रहा है तो मैं निवेश करने के लिए तैयार हूं.

Advertisment

Also Read : Paytm में लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट, 2 दिन 36% टूटा स्टॉक, निवेशकों को भारी नुकसान, अब क्या करें

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर खबर लिखे जाने के समय 520 लोगों से अधिक यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं. 24000 से अधिक यूजर्स ने ट्विट को लाइक किया है. पोस्ट को 4500 से अधिक यूजर्स  रिट्वीट कर चुके हैं. हिस्टोरिक विड्स (Historic Vids) के इस वीडियो को 5,36,500 से अधिक बार देखा जा चुका है.

Anand Mahindra