/financial-express-hindi/media/media_files/hfTnVAfWWZIhIWvGOcXW.jpg)
Animal Box Office Collection Day 4 : रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. यह फिल्म मंडे टेस्ट में सफल होती नजर आ रही है.
Animal Box Office Collection Day 4 : फिल्मकार संदीप रेड्डी वांगा (Film Director Sandeep Reddy Vanga) की एनिमल (Animal) अच्छे और बुरे दोनों कारणों से शोर मचा रही है. दर्शकों के एक वर्ग की ओर से जहां फिल्म एनिमल को महिलाओं के प्रति नफरत, हिंसा और अश्लीलता के लिए आलोचना झेलनी पड़ी रही है, वहीं ज्यादातर लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. मिली-जुली प्रतिक्रिया के बीच रणबीर कपूरी (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से रिकार्ड कलेक्शन कर रही है. अपने पहले वीकेंड में देश के भीतर 201.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के बाद फिल्म मंडे टेस्ट में पास होती नजर आई है.
जवान, पठान और गदर 2 को पीछे छोड़ा
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के चौथे दिन यानी अपने पहले सोमवार को फिल्म एनिमल ने देश में कुल 39.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पहले सोमवार को कलेक्शन के मामले में फिल्म एनिमल ने इस साल आई शाहरुख खान की पठान और जवान, सनी देओल की गदर 2 को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल अपने पहले सोमवार को जवान ने 32.92 करोड़ रुपये और पठान ने 26.50 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं सनी देओल की गदर 2 ने अपने पहले सोमवार को 38.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म एनमिल ने चार दिन में देश के भीतर कुल 241.43 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. चौथे दिन 39.90 करोड़ की कमाई करने वाली एनिमल ने ओपनिंग डे पर देश के भीतर लगभग 62 करोड़, दूसरे दिन 67 करोड़ और तीसरे दिन 72.50 करोड़ रूपये की कमाई की है.
एनिमल आज ब्रह्मास्त्र से निकल जाएगी आगे
प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज (T-Series) ने बताया कि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने चार दिन में दुनियाभर में 425 करोड़ रुपये (ग्रास) की कमाई कर डाली है. शानदार कमाई का सिलसिला ऐसे ही बरकरार रहा तो एनिमल आज रणबीर की ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) से आगे निकल जाएगी.
पहले सोमवार को इन फिल्मों से पीछे रह गई एनिमल
'एनिमल' की तुलना में सोमवार को बेहतर कमाई करने वाली केवल दो फिल्में टाइगर 3 और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन जिसने क्रमशः 59.25 करोड़ रुपये और 40.25 करोड़ रुपये कमाए थे. यह ध्यान देने योग्य है कि सलमान खान की टाइगर 3 ने यह उपलब्धि हासिल की क्योंकि यह एक छुट्टी रिलीज थी, और रविवार को शुरू हुई, जिससे सोमवार को सिनेमाघरों में इसका दूसरा दिन बन गया.